शाहजहांपुर: SP प्रत्याशी के घर पर की गई फायरिंग? BJP उम्मीदवार पर आरोप, जानें पूरा मामला

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार को तिलहर विधानसभा के निगोही थाने में हंगामे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, अब समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के समर्थकों ने उनके आवास पर फायरिंग और पथराव किया और जब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस ने उनके और उनके बेटों और समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. फिलहाल रोशन लाल वर्मा ने अपनी जान को खतरा बताया है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन से रोशन लाल वर्मा और उनके बेटों की गिरफ्तारी की मांग की है.

दरअसल, सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन निगोही थाने में हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने एसपी प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा और उनके बेटों और समर्थको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

वहीं, मंगलवार को रोशन लाल वर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके आवास पर फायरिंग और पथराव किया, जिसका सीसीटीवी फुटेज है. वर्मा के मुताबिक, जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उनके और उनके बेटों और समर्थको के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया और सोमवार को बीजेपी के लिए फर्जी मतदान कर रही लड़की के विरोध में एसपी पोलिंग एजेंट की मंगलवार को हत्या कर दी.

फिलहाल, रोशन लाल वर्मा ने अपनी जान को खतरा बताया है. रोशन लाल वर्मा का कहना है कि प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री के इशारे पर उनके बेटे और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर दर्ज दिया गया है, जबकि उनके घर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रोशन लाल वर्मा ने कहा है इस बीच अगर उनके साथ कोई हादसा होता है, तो उसके लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन से रोशन लाल वर्मा और उनके बेटों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या, जानें वारदात की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT