UP चुनाव: जानिए अखिलेश यादव की ‘नाराजगी’ पर क्या बोले राजा भैया

हिमांशु मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से यूपी तक ने खास बातचीत की है. इस मौके पर राजा भैया ने कहा, “मैं 6 बार से लगातार विधायक हूं और हर बार जनता के प्यार और स्नेह के कारण, जीत का अंतर बढ़ता है.”

बातचीत में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष ने कहा,

“2017 में जनता ने नारा दिया था कि जीत का अंतर एक लाख से ज्यादा होगा तो वो करके दिखाया. इस बार जनता का नारा है, डेढ़ लाख जीत का अंतर होगा, तो होकर रहेगा.”

रघुराज प्रताप सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘आपसे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव क्यों नाराज हैं?’ इस पर राजा भैया ने कहा, “ये वो जानें, इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैंने किसी के बारे में अपशब्द नहीं कहे हैं.”

राजा भैया ने कहा, “अखिलेश यादव ने कुंडा की जनता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है और कहा है वो कुंडा की कुंडी बंद कर देंगे. मैं अखिलेश यादव को इतना कहना चाहता हूं कि कुंडा की कुंडी कोई बंद नहीं कर सकता है.”

ADVERTISEMENT

राजा भैया ने कहा, “चाहे किसी की भी सरकार बने, मुझे मंत्री नहीं बनना है. क्योंकि मैं कई बार रह चुका हूं. मुझे अच्छी तरह पता है कैसे काम करना है, कैसे काम होते हैं और कैसे काम कराए जाते हैं.”

राजा भैया ने कहा,

  • “अभी हमारी पार्टी नई है. इस बार हम 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, उम्मीद है हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे.”

  • “हमारा चुनाव चिह्न आरी है और आरी के बिना कोई भी मिस्त्री कुर्सी नहीं बना सकता.”

  • ADVERTISEMENT

  • “गठबंधन चुनाव से पहले होता है. हमने किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं किया है, जबकि इस बार हर छोटे दल ने किसी ना किसी बड़े दल के साथ गठबंधन किया है.”

  • “चुनाव बाद क्या परिस्थिति बनती है, उसके बाद अपने दल में चर्चा करने के बाद तय करेंगे हमें किस तरफ जाना है.”

  • “जब किसी दूसरी पार्टी के व्यक्ति ने प्रतापगढ़ के बाहर भी मुझसे चुनाव में कोई मदद मांगी है, तो हमने की है, क्योंकि लोगों को हम पर विश्वास है और हमें जनता पर.”

  • “प्रतापगढ़ की एक संस्कृति और संस्कार हैं. यहां के लोग प्यार और स्नेह के साथ मिलते हैं और अतिथि सत्कार करते हैं.”

  • UP चुनाव: राजा भैया के पास कितनी संपत्ति, कितने हथियार, कितना सोना? यहां जानिए

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT