UP चुनाव: कहीं प्रत्याशी के काफिले पर पथराव तो कहीं हाथ जोड़ने की नौबत, ‘उग्र’ हुई जनता

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सूबे में राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ टिकट बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) समेत अन्य दलों में भी प्रत्याशियों के विरोध का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रत्याशियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आइए, जानते हैं कि पिछले दिनों में किस-किस नेता के साथ कहां-कहां विरोध प्रदर्शन की घटना सामने आई.

बुलंदशहर में बीजेपी उम्मीदवार का ‘विरोध’

यूपी के बुलंदशहर में स्याना सीट से बीजेपी विधायक और आगामी चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी के विरोध की खबरें सामने आ रही हैं. लोग विरोध करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. बीजेपी विधायक पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने विकास कार्य नहीं कराए हैं. विरोध के चलते स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने सोशल मीडिया पर लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की कि ‘भविष्य में ऐसा नहीं होगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बरेली में बीजेपी उम्मीदवार से लोग पूछ रहे सवाल

बरेली जिले के मीरगंज विधानसभा से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक डीसी वर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग डीसी वर्मा का विरोध कर रहे हैं. वीडियो में एक युवक कहता है कि ‘आज तक आपने क्या किया है’. वहीं, नामाकंन कराने पहुंचे डीसी वर्मा से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘एक रोड को लेकर कुछ लोगों में गुस्सा था अब वह रोड बन रही है. अब सब सही है.’

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर पथराव

ADVERTISEMENT

मेरठ के छुर्र गांव में सिवालखास से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी मनिंदरपाल सिंह के काफिले में शामिल गाड़ियों पर सोमवार शाम पथराव की घटना सामने आई. आरोप है कि सिवालखास विधानसभा के जाट बाहुल्य इलाके छुर्र गांव में ग्रामीणों की भीड़ ने बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ियों पर पथराव किया. खबर है कि इस घटना के चलते 4 गाड़ियों के शीशे टूट गए. बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल के झंडे ले रखे थे.

इस दौरान कई ग्रामीणों ने बीजेपी प्रत्याशी मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसके वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस का कहना है कि कुछ वीडियो सामने आए हैं. तहरीर मिलने पर उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर में बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी का हुआ ‘विरोध’

बीती 19 जनवरी को खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विक्रम सैनी अपने क्षेत्र के मनव्वरपुर गांव में एक चौपाल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विक्रम सैनी के साथ कथित तौर पर अभद्रता की. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. विरोध इतना बढ़ा कि विक्रम सैनी को चौपाल छोड़कर जाना पड़ा. हालांकि, बाद में विक्रम सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव में सिर्फ दो लोगों ने उनका विरोध किया था जो आरएलडी प्रत्याशी के समर्थक हैं, बाकी पूरा गांव उनके साथ है.

सीतापुर में सपा प्रत्याशी का हुआ ‘विरोध’

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीएसपी से बीजेपी और फिर बीजेपी से एसपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री रामहेत भारती के एसपी में पहुंचने के कुछ दिन बाद ही सीतापुर में एसपी कार्यकर्ताओं में उनके खिलाफ आक्रोश सामने आ गया. लगभग दो दर्जन एसपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर उनका पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की. बता दें कि कार्यकर्ता हरगांव विधानसभा से उन्हें एसपी का टिकट न दिए जाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ एसपी में शामिल हुए पिछली रामहेत भारती बीएसपी से 3 बार विधायक और 2 बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

उन्नाव में बीजेपी प्रत्याशी पर लगा एसपी की मानसिकता का आरोप

यूपी के उन्नाव में मोहन विधानसभा से बीजेपी ने विधायक ब्रजेश रावत को दोबारा प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद से लगातार उनके खिलाफ विरोध देखा जा रहा है. अब उसी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता राजन महाराज ने ब्रजेश रावत पर एसपी की मानसिकता का आरोप लगाकर पार्टी से टिकट काटने की अपील की है.

ग्रेटर नोएडा में लगे ‘समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद’ के नारे

दादरी से एसपी प्रत्याशी राजकुमार भाटी के गांव में ‘अखिलेश यादव मुर्दाबाद’ और ‘समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए. जानकारी के मुताबिक, दादरी के बिसहाडा गांव में एसपी प्रत्याशी राजकुमार भाटी जनसंपर्क करने पहुंचे थे, जहां पर लोगों ने इनका जमकर विरोध किया. साथ ही युवाओं ने बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर के ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

UP चुनाव: BJP से ऑफर मिलने के बाद जयंत चौधरी का जवाब आया सामने, जानें क्या कहा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT