गोसाईगंज में SP-BJP समर्थकों के बीच चली गोलियां, समाजवादी पार्टी कैंडिडेट अभय सिंह अरेस्ट

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या में गोसाईगंज विधानसभा सीट पर एसपी प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि थाना महाराजगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात दोनों गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्ष में कई राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी भी हुई. अब इस मामले में पुलिस ने अभय सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थको ने अभय सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद शनिवार तड़के करीब चार बजे पुलिस ने अभय सिंह को उनके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के समय अभय सिंह ने कहा, “साजिश के तहत हो रही है मेरी गिरफ्तारी. जेल जा रहा हूं अब, चुनाव आप के हवाले.” वहीं, एसपी समर्थकों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है.

सूत्रों के मुताबिक, अभय सिंह को किसी और जिले की जेल में भेजा जाएगा. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के पति और पूर्व बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी अयोध्या जेल में भ्रष्टाचार के एक मामले में बंद हैं. लिहाजा अयोध्या जिला जेल में टकराव से बचने के लिए पुलिस प्रशासन अभय सिंह को अन्य जिले के जेल में भेजने की तैयारी में है.

क्या है पूरा मामला?

महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास दोनों पक्षों के समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है. एसपी प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके काफिले पर पत्थर बरसाए और फायरिंग की. वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए प्रचार कर रहे विकास सिंह के काफिले पर गोलीबारी की गई. खबर है कि इस दौरान स्थानीय महाराजगंज थाने पर भी पथराव हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि इस झड़प में दोनों पक्षों में से कोई ज्यादा चोटिल नहीं हुआ है, गाड़ियों के शीशे जरूर टूटे हैं. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि यह गाड़ियां पत्थरबाजी में टूटी हैं या खुद ही तोड़ कर पेश बंदी की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अभय सिंह को गोसाईगंज विधानसभा सीट से एसपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में उनका सामना बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी से है, जो जेल में बंद बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी हैं.

UP चुनाव: BJP ने अयोध्या समेत 91 सीटों पर टिकट बांटे, जानें कहां से कौन लड़ रहा चुनाव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT