आजमगढ़: इस सीट पर आमने-सामने होंगे पिता-पुत्र? गजब की चुनावी लड़ाई का बन रहा माहौल

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) ने आजमगढ़ की 10 में से 7 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

साथ ही पार्टी ने जिले की फूलपुर-पवई विधानसभा सीट से रमाकांत यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो यहां के मौजूदा बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव के पिता हैं. रमाकांत यादव पांचवीं बार और एसपी से दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

रमाकांत यादव को एसपी से प्रत्याशी घोषित होते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया. उनके फूलपुर-पवई विधानसभा से चुनाव लड़ने की सूचना पर उनके समर्थक एक दूसरे से चर्चा करते दिखे कि अब क्या होगा? अभी फूलपुर-पवई सीट रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव के पास है.

पूर्व सांसद और एसपी प्रत्याशी रमाकांत यादव कहते हैं, “पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर विश्वास करके फूलपुर-पवई से टिकट दिया है. इसलिए मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं यहां से जीतकर उनके विश्वास पर खरा उतरू.”

उन्होंने कहा, “जहां तक पुत्र के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात है तो यह बाप-बेटे की आपस की बात है. इसे हम लोग समझ लेंगे, इस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं रहेगी.”

वहीं पिता और पुत्र के आमने-सामने होने की संभावना पर मौजूदा विधायक अरुणकांत यादव कहते हैं, “बीजेपी में था और रहूंगा, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करेंगे. चुनावी लड़ाई कोई तलवार से नहीं लड़नी है, विचारों की लड़ाई है. हमारे लिए चुनौती है और एक पिता के सामने आत्मनिर्भर बनने का मौका है, जिसका हम बखूबी से निर्वहन करेंगे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अरुणकांत यादव इस सीट पर बीजेपी से विधायक हैं. दोबारा उन्हें ही टिकट मिलने की चर्चा क्षेत्र में चल रही है. लेकिन इस बीच पिता के सामने उतरने से फूलपुर-पवई सीट का सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है.

यूपी चुनाव: शिवपाल यादव ने जसवंतनगर से किया नामांकन, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT