यूपी में नए मुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जानें क्या हैं तैयारियां
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. ऐसे में बीजेपी फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. ऐसे में बीजेपी फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. इस बीच नई सरकार के गठन को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं. अब यूपी की नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ के इकाना स्टोडियम में 24 मार्च को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
बता दें कि यूपी में नई सरकार के गठन को लेकर 16 मार्च को दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है.
कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश के साथी केशव बोले- ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पहले सब ठीक था, उसके बाद…’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT