UP चुनाव: क्या है OBC, महिलाओं, युवाओं, मुसलमानों का रुख? सर्वे के आंकड़ों से जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है. इस बीच जनता के मूड का अंदाजा लगाने के लिए लगातार कई तरह के सर्वे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक सर्वे टाइम्स नाउ नवभारत की ओर से कराया गया है, जिसके कुछ आंकड़े हम आपको बताने जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश का बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है?

सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बड़े चुनावी मुद्दे को लेकर जनता की राय इस तरह बंटी दिखी:

  • रोजगार : 34.4 फीसदी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • विकास : 19.6 फीसदी

  • कानून व्यवस्था : 28.2 फीसदी

  • ADVERTISEMENT

  • जाति-धर्म : 17.9 फीसदी

  • क्या अयोध्या और काशी जैसे मुद्दे से बीजेपी को फायदा होगा?

    सर्वे के मुताबिक, इस सवाल के जवाब में ये नतीजे सामने आए:

    ADVERTISEMENT

    • हां : 57.8 फीसदी

    • नहीं : 36.7 फीसदी

    • कुछ कह नहीं सकते: 5.5 फीसदी

    यूपी में विकास के बड़े कामों का श्रेय किसे देंगे?

    सर्वे के हिसाब से, इस सवाल के जवाब में लोगों की राय इस तरह बंटी दिखी:

    • योगी आदित्यनाथ : 57.9 फीसदी

    • अखिलेश यादव : 23.5 फीसदी

    • अन्य : 18.6 फीसदी

    उत्तर प्रदेश में ओबीसी की पसंद कौन है?

    टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के मुताबिक, इस सवाल पर लोगों की राय इस तरह बंटी हुई दिखी:

    • बीजेपी+ : 52.7 फीसदी

    • एसपी+ : 38.8 फीसदी

    • बीएसपी : 5 फीसदी

    • कांग्रेस : 2 फीसदी

    • अन्य : 1.5 फीसदी

    क्या है महिलाओं की पहली पसंद?

    सर्वे में इस सवाल पर राय कुछ यूं बंटी हुई दिखी:

    • बीजेपी+ : 39.4 फीसदी

    • एसपी+ : 31.9 फीसदी

    • बीएसपी : 5 फीसदी

    • कांग्रेस : 17.8 फीसदी

    • अन्य : 6 फीसदी

    मुसलमानों की पसंद क्या?

    सर्वे के हिसाब से, मुसलमानों की पसंद इस तरह बंटी हुई नजर आई:

    • बीजेपी+ 3.3 फीसदी

    • एसपी+ 48.1 फीसदी

    • बीएसपी 16.64 फीसदी

    • कांग्रेस 10.73 फीसदी

    • एआईएमआईएम 19.74 फीसदी

    • अन्य 1.4 फीसदी

    इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे से अति पिछड़ों और युवाओं की बीच पसंदीदा पार्टी को लेकर भी आंकड़े सामने आए हैं, जो नीचे दिए गए हैं.

    अति पिछड़ों की पहली पसंद कौन सी पार्टी है?

    • बीजेपी : 34.2 फीसदी

    • एसपी : 9.5 फीसदी

    • बीएसपी : 44.2 फीसदी

    • कांग्रेस : 6.8 फीसदी

    • अन्य : 5.3 फीसदी

    • अन्य : 1.5 फीसदी

    युवाओं की पसंद कौन सी पार्टी है?

    • बीजेपी : 54.4 फीसदी

    • समाजवादी पार्टी : 33.7 फीसदी

    • बीएसपी : 5.1 फीसदी

    • कांग्रेस : 5.3 फीसदी

    हालांकि, सर्वे के इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.

    सर्वे: जानिए UP के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कौन सी पार्टी किस पर भारी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT