UP चुनाव: BJP प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने कानपुर में किया वर्चुअल संवाद
यूपी चुनाव की गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने कानपुर के प्रोफेसर व छात्र नेताओं…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव की गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने कानपुर के प्रोफेसर व छात्र नेताओं से वर्चुअल संवाद किया. हमारा यूपी विषय पर आधारित इस बातचीत में कानपुर से जुड़े कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुआ.
एके शर्मा ने कहा कि कभी कानपुर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था, लेकिन वक्त के साथ जितना विकास होना चाहिए था, उतना हो नहीं पाया.
एके शर्मा ने बीजेपी से पूर्ववर्ती सरकारों पर कानपुर समेत यूपी की शिक्षा व्यवस्था के प्रतिकूल काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने वर्चुअल संवाद में कानपुर के विकास के लिए किए प्रयास की जानकारी देते हुए यहां लॉजिस्टिक पार्क के लिए केंद्र सरकार से अपनी बातचीत और विधायक निधि से सड़क के लिए धन आवंटन का हवाला दिया.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने सबके साथ, सबके विकास की दिशा में काम किया है. उन्होंने वर्चुअल संवाद शामिल सभी लोगों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार को फिर से लाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT