UP चुनाव: काशी में एक वोट न हो इधर से उधर! PM मोदी ने सुझाया ‘कॉम्पिटिशन वाला फॉर्म्युला’

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को ‘नमो ऐप’ के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद किया. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया है.

आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के करीब 10 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के 8 बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए मंत्र भी दिए.

पीएम ने कहा,

“हम हर बूथ के अंदर एक कॉम्पिटिशन करें. हम देखना चाहते हैं कि कौन सा पोलिंग बूथ कितना माइक्रो डोनेशन कर सकता है? हमारा मकसद पैसा इकट्ठा करना नहीं है, लोगों को जोड़ना है. 15 दिन के भीतर ये कॉम्पिटिशन हो.”

नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमें संगठन का विस्तार और कार्यकर्ता का भी विकास भी करना है. चुनाव के समय एक-एक वोट की कीमत समझनी है.’

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसानों को समझाएं कि बीजेपी ने उनके लिए क्या-क्या काम किए हैं. पीएम मोदी के मुताबिक, “हम जहां पहुंचे हैं, वहां पहुंचने के लिए तीन पीढ़ियां खप गई हैं. नमो ऐप के कमल पुष्प में जनसंघ के नेताओं की बातें हमें रखनी चाहिए.”

जानिए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से क्या-क्या बात की?

पीएम मोदी ने उत्तरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष आशुतोष से सवाल पूछा कि चुनावी गर्मी कैसी है? इसके जवाब में आशुतोष ने कहा, “मोदी- योगी की जोड़ी सब पर भारी है.” इसके बाद पीएम मोदी ने सवाल पूछा ‘क्या ट्रैफिक जाम होता है अब? इस पर आशुतोष ने कहा, “पहले हमें घंटों का समय लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. जाम से राहत मिली है. बनारस का आपने जितना ध्यान रखा उतना किसी ने नहीं रखा.”

ADVERTISEMENT

वहीं, दक्षिणी विधानसभा के दीनदयाल मंडल से बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत ने पीएम मोदी से कहा,

“अब बनारस बदल गया है. गरीबों को रोजगार मिल रहा है. वे सब आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. कल मुझे विश्वनाथ धाम का श्रमिक मिला था, उसकी खुशी देखते बन रही थी.”

श्रवण कुमार रावत

ADVERTISEMENT

कैंट विधानसभा के महामना मंडल की बूथ अध्यक्ष सीमा कुमारी से पीएम मोदी ने पूछा- ‘कोरोना संक्रमण के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों से मिलना जुलना हो पा रहा है?’ सवाल के जवाब में सीमा कुमारी ने कहा, “दो गज की दूरी से मुलाकात कर रहे हैं. अब तो महिलाओं को न रसोई के धुएं से जूझना पड़ता है न केरोसिन के लिए लाइन लगानी पड़ती है. ये सब आपकी वजह से संभव हुआ है.”

रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल से बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल से पीएम मोदी ने पूछा- ‘आप लोग अपने क्षेत्र में गरीब परिवारों की सुध ले रहे हैं या नहीं?’ इस पर मनोज कुमार पटेल ने कहा, “हम टोली बनाकर लोगों से बात करते हैं, उनका हाल लेते हैं. लोग यही बताते हैं कि मुफ्त राशन की उन्हें कल्पना नहीं थी. वे आभार व्यक्त करते हैं.”

पिंडरा विधानसभा के बूथ नंबर 242 के अध्यक्ष अखिलेश दुबे से पीएम मोदी ने पूछा कि ‘पिछले दिनों बनास देवी के उद्घाटन के लिए आया था, इस वक्त वहां की कैसी स्थिति है.’ इस पर अखिलेश दुबे ने कहा कि ‘पहले बिजली के लिए धरना देना पड़ता था, लेकिन पिछले 4 सालों से लगातार हम सभी को भरपूर बिजली मिल रही है.’

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी कार्यकर्ता किसानों को जागरूक करते रहें. किसानों को केमिकल मुक्त खेती करने के लिए जरूर समझाएं.”

UP में छापेमारी पर ओवैसी बोले- ‘प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि नोटबंदी नाकाम रही’

follow whatsapp

ADVERTISEMENT