Exclusive: UP चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर BSP का समर्थन लेगी BJP? जानिए CM योगी का जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी तक से खास बातचीत में कई अहम सवालों का जवाब दिया है.

यूपी चुनाव के पहले दो फेज में बीजेपी कितनी सीटें जीत सकती है? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ”मेरा अनुमान है कि पहले दो फेज की 113 सीटों में से 85-90 सीटें बीजेपी जीतेगी.”

बुल्डोजर मेंटेनेंस में है, इस बयान का क्या मतलब है? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ”अभी चुनाव चल रहे हैं… हम जनता को कह रहे हैं कि 10 मार्च के बाद फिर इसका काम चालू होगा. भयमुक्त, दंगामुक्त व्यवस्था की गारंटी है बुल्डोजर.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक अन्य सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ”अखिलेश जी को खुद नहीं मालूम कि उनका मेनिफेस्टो क्या है. वह उस दिन पढ़कर बोल रहे थे.”

अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चीफ शिवपाल सिंह यादव से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा,

”बेचारा शिवपाल तो न घर का है न घाट का है. क्या दुर्गति उसकी कर दी है. मुलायम सिंह जी का कभी लेफ्टिनेंट हुआ करता था. प्रदेश का नेता हुआ करता था, जिस जिले में जाता था हजारों की भीड़ लगती थी उनको देखने के लिए, उनकी बातों को सुनने के लिए. जसवंतनगर में सीमित रह गया है और जसवंतनगर में भी हराने की पूरी युक्ति कर दी गई है.”

योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

अगर चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो क्या (बीएसपी चीफ) मायावती का समर्थन लेंगे? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ”हम अगर-मगर नहीं जानते. हम जानते हैं कि बीजेपी 80 फीसदी सीटें लेकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.”

(इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

कुछ लोग तो सपने देखते रहते हैं कि UP में वैसे भी सरकार को बदलना ही है: PM मोदी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT