स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान के इस्तीफे पर अब आया अखिलेश का बयान, जानें क्या बोले
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही रोजाना कोई न कोई बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. मंगलवार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही रोजाना कोई न कोई बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. मंगलवार को जहां कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी मंत्रिमंडल छोड़ा तो बुधवार को इस लिस्ट में दारा सिंह चौहान का नाम भी शामिल हो गया.
एक के बाद एक योगी सरकार के दो कद्दावर नेताओं के इस्तीफे ने जनवरी की ठंड में भी सूबे के सियासी पारे को चढ़ा दिया. अब इन सब घटनाक्रमों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.
आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ट्वीट कर इन दोनों नेताओं का समाजवादी पार्टी में स्वागत कर चुके हैं.
अब न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा है, “उत्तर प्रदेश की जनता नकारात्मक राजनीति से थक गई है. जो भेदभाव की राजनीति, नफरत की राजनीति, शोषण की राजनीति और लोगों का जो अपमान हुआ है, इसके बदलाव और विकास की राजनीति के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह एसपी के साथ खड़े हुए हैं.”
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. यूपी चुनाव से ऐन पहले इस्तीफों के इस दौर ने BJP की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया है. आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि BJP इस नुकसान की भरपाई कैसे करती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव 2022: इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 14 को जॉइन करूंगा समाजवादी पार्टी
ADVERTISEMENT