RPN सिंह को मेरे जैसे छोटी बिरादरी के व्यक्ति का प्रदेश अध्यक्ष बनना पसंद नहीं आया: लल्लू

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह पर निशाना साधा है. बुधवार को उन्होंने कहा कि उनके जैसे ‘छोटी बिरादरी’ के व्यक्ति का प्रदेश अध्यक्ष बनना रास नहीं आने की वजह से उन्होंने (सिंह) पार्टी छोड़ दी.

लल्लू ने एक बयान में सिंह के मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह राजा-महाराजा हैं, उन्हें मेरे जैसे छोटी बिरादरी के गरीब आदमी का कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनना रास नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी.”

उन्होंने कहा कि यह नई कांग्रेस है जिसमें संघर्ष करने वाले लोग ही रह सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के जमीनी मुद्दों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हजारों कार्यकर्ता जुटे रहे, लाठियां खाईं, जेल गए, मुकदमे झेले और वह खुद कई बार जेल गए, लेकिन आरपीएन सिंह कभी सड़क पर नहीं दिखे.’’

लल्लू ने कहा, “अब ये अफवाह फैलायी जा रही है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी जा रहे हैं लेकिन मेरे खून के हर कतरे पर कांग्रेस पार्टी का अहसान है जिसने एक गरीब घर के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. मैं मरते दम तक राहुल गांधी का सिपाही बना रहूंगा.”

आरपीएन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “2013 में जब सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे, एक गरीब कांग्रेस कार्यकर्ता को तमकुही राज में पुलिस ने बुरी तरह मार-पीटा. जब मैंने इस घटना के विरोधस्वरूप आंदोलन शुरू किया, तो आरपीएन सिंह मुझ पर लगातार दबाव बनाते रहे कि आप लड़ाई मत लड़ो, संघर्ष मत करो, लेकिन मैंने लड़ाई लड़ी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार में गन्ना किसानों के मुद्दे पर आंदोलन को लेकर वह जेल गए थे लेकिन आरपीएन सिंह न तो उनसे जेल में मिलने आए और न ही कोई आंदोलन किया.’’

UP चुनाव: RPN के BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी-जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT