UP चुनाव: अखिलेश ने की सहयोगी दलों से चर्चा, राजभर ने बताया कब आएगी उम्मीदवारों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को करीब आते देख राजनीतिक दलों ने इसे लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में समाजवादी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को करीब आते देख राजनीतिक दलों ने इसे लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. एसपी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।
2022 में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने का सभी ने संकल्प लिया।
बाईस में बदलाव होगा। pic.twitter.com/4QFueFZXws
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 12, 2022
वहीं, अखिलेश यादव ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, ”सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात…”
अखिलेश से मिलने वाले नेताओं में शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख राजभर ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट कर कहा, ”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सभी सहयोगी दलों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा. पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक शोषित, वंचित विरोधी भाजपा सरकार की विदाई करना है. 10 मार्च को सपा-सुभासपा भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक साथ.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजभर ने कहा, ”हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से (उम्मीदवारों की) सूची जारी होगी. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं.” राजभर ने कहा है कि गुरुवार को पहले और दूसरे चरण की सूची आएगी.
इसके अलावा राजभर ने बताया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पहले और दूसरे चरण में चुनाव नहीं लड़ेगी.
ADVERTISEMENT
वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा, ”प्रदेश के करोड़ों लोगों की यह आकांक्षा है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा गठबंधन की सरकार बने.”
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एसपी के साथ राष्ट्रीय लोक दल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों ने गठबंधन किया है.
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, अखिलेश ने SP में किया ‘स्वागत’
ADVERTISEMENT