”हमारे साथियों को BJP से कुछ सीखना चाहिए”, जानिए अखिलेश ने क्यों कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 27 फरवरी को देवरिया में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.

अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा,

”जहां ये चुनावी जनसभा हो रही है, थोड़ी सी दूर पर प्रधानमंत्री जी आने वाले हैं. यहां बगल में ही कार्यक्रम है उनका…कम से कम हमारे साथियों को बीजेपी से कुछ सीखना चाहिए. अभी कोरोना नहीं है. वहां आदमी भी नहीं हैं, लेकिन कोरोना के समय की तरह वहां कुर्सियां दूर-दूर रखी गई हैं. अगर दो गज की दूरी यहां होती तो आसपास के खेत सब भर गए होते.”

अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके आगे अखिलेश ने कहा, ”अब तो कोरोना भी नहीं है, बीमारी भी नहीं है… अभी मैं देखकर आया हूं, उनकी सभा में दो गज से ज्यादा की दूरी पर कुर्सियां रखी हुई हैं. इस सभा में मैं देख रहा हूं कि इतने करीब लोग खड़े हैं कि हवा भी नहीं आ सकती है.”

इसके अलावा एसपी चीफ ने कहा, ”ये नौजवानों का जो समर्थन दिखाई दे रहा है, मैं कह सकता हूं कि इस बार देवरिया जिले की सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है.”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ”हमारे बाबा मुख्यमंत्री जी की शक्ल पर आज कल 12 बज गए हैं. जब से पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे चरण का वोट पड़ा है गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं.”

ADVERTISEMENT

बता दें कि यूपी में 27 फरवरी को मौजूदा विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस फेज में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान चल रहा है.

योगी की भीड़ Vs अखिलेश की भीड़, क्या गोरखपुर में फंस गया मामला? जानें किसके क्या दावे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT