बाबा मुख्यमंत्री ने ऐसी तस्वीर लगा दी कि खुद पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम: अखिलेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 20 फरवरी को उन्नाव में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 20 फरवरी को उन्नाव में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “साइकिल पर वोट देकर ही भाजपा सरकार हटेगी.”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ”बाबा मुख्यमंत्री ने ऐसी तस्वीर लगा दी फेसबुक पर कि खुद पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम. इससे पता चला कि इन्हें स्मार्ट फोन भी चलाना नहीं आता है.”
बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे विपक्षी दलों ने एडिटेड बताते हुए जमकर चुटकी ली थी.
अखिलेश ने कहा, ”हमारे लिए कहते हैं कि हम 12 बजे सोकर जगते हैं. क्या दूरबीन से देखते हैं बाबाजी, हम भी देखते हैं कि उनके घर पर धुआं उड़ता है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने कहा,
-
”बीजेपी ने जब चुनाव प्रचार शुरू किया तो डोर टू डोर कैंपेन किया लेकिन जब जनता का आक्रोश देखा तो दूर-दूर से प्रचार करने लगे. भाजपा ने सिलेंडर इतना महंगा कर दिया है कि कोई गरीब सिलेंडर नहीं भरवा सकता.”
ADVERTISEMENT
”ठंडे हो गए भाजपा वाले, जैसे-जैसे वोट पड़ रहा है इनके नेता सुन्न पड़ते जा रहे हैं. जिस समय उन्नाव की जनता वोट डालेगी ये लोग शून्य हो जाएंगे. अंतिम चरण में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे.”
”यूपी का विकास भाजपा ने रोका है. इनका हर वादा जुमला निकला. इन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. कोई फसल एमएसपी पर खरीदी हो तो बता दो आप.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा अखिलेश ने कहा, ”आज मैंने भी अपना वोट साइकिल पर डाल दिया है. हवा आज बहुत तेज चल रही है. आज हवा के सामने हेलिकॉप्टर भी धीमे उड़ रहा था, लेकिन साइकिल की रफ्तार बहुत तेज है.”
”अब फोटोशॉप का सहारा”, CM योगी की तस्वीर पर विपक्षी दलों ने उठाए सवाल
ADVERTISEMENT