गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच अपना दल (कमेरावादी) ने कहा- ‘अखिलेश को हमारा पूरा समर्थन’
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खटास आने की अटकलें लगाई जा…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खटास आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. ये अटकलें तब जोरों पर आ गईं जब एसपी ने अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल को सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार दिया. बता दें कि पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं.
इस बीच अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन पटेल ने वाराणसी में यूपी तक से खास बातचीत की है और अटकलों को साफ करने की कोशिश की है.
पंकज निरंजन पटेल ने कहा, ”एसपी की ओर से दो-तीन दिनों में हमको महसूस कराया गया और हमें महसूस भी हुआ कि उनके (अखिलेश यादव) के ऊपर कुछ दबाव है क्योंकि बड़ा परिवार होने पर चार असंतोष भी होते हैं. हमारे लिए पिछड़ों की लड़ाई और यूपी में जिस तरह के नेता और नेतृत्व की जरूरत है, उससे हम समझौता नहीं कर सकते. इसलिए हमने कहा कि गठबंधन के तहत मिली सारी सीटों या एक पर भी न लड़कर हम समर्थन के साथ काम करते रहेंगे.”
पंकज ने आगे बताया कि एसपी के साथ सीटों के बंटवारे में जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर की सीटों को लेकर असहजता है. उन्होंने कहा, ”हम किसी तरह का विवाद और उपद्रव नहीं चाहते हैं, इसलिए हमने तय किया कि हम अपना अधिकार और दावा पीछे ले लेते हैं, लेकिन किसी भी हालत और कीमत पर हमें हमारे समाज के पिछड़ों की लड़ाई को जीतना ही है. अखिलेश जी के लिए हमारा पूरा समर्थन है. चुनाव तक हम उनके साथ रहेंगे. भले ही हमें एक भी सीट न मिले क्योंकि हमारा समर्थन मुद्दों पर है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पल्लवी पटेल के सिराथू विधानसभा सीट से लड़ने को लेकर उनके पति पंकज निरंजन ने कहा, ”वह भारी मतों से जीतेंगी.” हालांकि पल्लवी पटेल के सिराथू से न लड़ने की घोषणा के सवाल पर पंकज ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ”कोई मना कर सकता है तो समाजवादी पार्टी ही कर सकती है और कैंडिडेट भी मना नहीं कर सकता है, क्योंकि वह वचनबद्ध है अपने नेता की बात मानने के लिए.”
स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से ही एसपी गठबंधन में सीटों के बंटवारे के सवाल पर पंकज निरंजन ने कहा, ”मैं स्वामी प्रसाद से व्यक्तिगत रूप से मिला नहीं हूं. वह एसपी के नेता हैं और उन्होंने यूपी में बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी भी निभाई हैं. हो सकता है स्वामी प्रसाद मौर्य को एसपी ने यह भूमिका दी हो, लेकिन मेरी जानकारी में ऐसा नहीं है.”
तीन बार यादव परिवार के सामने उतर चुके हैं एसपी बघेल, बताया इस बार अखिलेश को कैसे हराएंगे?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT