UP चुनाव: छठे फेज में किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर? जानिए हर बड़ी बात

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे फेज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में 3 मार्च को मतदान होगा. यह मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे फेज के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1 करोड़ महिला और 1363 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.

इसके अलावा छठे फेज को लेकर चुनाव आयोग ने बताया है,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • 57 विधानसभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं.

  • कुल 25326 मतदेय स्थल और 13936 मतदान केंद्र हैं.

  • ADVERTISEMENT

    छठे फेज में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटें शामिल हैं.

    2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने जीती थीं. हालांकि एसबीएसपी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.

    छठे चरण में, पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी मतदान होगा, जहां उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी (एसपी) से सुभावती शुक्ला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत कई उम्मीदवार मैदान में हैं.

    ADVERTISEMENT

    अंबेडकरनगर जिले की कटहरी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधायक दल के नेता रह चुके लालजी वर्मा इस बार एसपी के उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो इसी जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट पर बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर इस बार एसपी के उम्मीदवार हैं.

    सिद्धार्थनगर जिले की बांसी सीट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि इसी जिले की इटवा सीट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और एसपी उम्मीदवार माता प्रसाद पांडेय का मुकाबला राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी से है.

    कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव मैदान में हैं. छठे चरण में ही बलिया में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी (बांसडीह) में एसपी से और बीएसपी विधायक दल के नेता रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

    राज्य के कृषि मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सूर्य प्रताप शाही का देवरिया जिले की पथरदेवा सीट पर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी एसपी के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से मुकाबला है. इसके अलावा स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान (खजनी-गोरखपुर) राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद (रुद्रपुर-देवरिया) और पत्रकारिता से राजनीति में आए शलभ मणि त्रिपाठी (देवरिया) में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.

    (भाषा के इनपुट्स के साथ)

    UP चुनाव 2022: छठे फेज में 9 सीटें संवेदनशील श्रेणी में, देखिए पूरी लिस्ट

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT