UP चुनाव: BJP में शामिल होने की अटकलों पर आया शिवपाल यादव का बयान, जानिए क्या कहा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है. सबसे तीखी लड़ाई समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है. सबसे तीखी लड़ाई समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच देखने को मिल रही है.
पिछले दिनों एसपी ने बीजेपी को झटका देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे दिग्गज ओबीसी नेताओं समेत कई विधायकों को अपने पाले में किया, तो बुधवार को मुलायम के घर में ही सेंध लग गई. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने बीजेपी का दामन थामा, तो इसे बीजेपी के पलटवार के रूप में देखा गया. इस बीच अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को लेकर भी अटकलें शुरू हो गईं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
इन अटकलों ने सोशल मीडिया पर इतनी तेजी पकड़ी कि आखिरकार खुद शिवपाल यादव को आगे आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
असल में इन अटकलों की शुरुआत हुई बीजेपी के दिग्गज नेता लक्ष्मीकांत बाजेपयी के बयान से. लक्ष्मीकांत बाजपेयी बीजेपी की जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में एसपी से और मजबूत नेता आएंगे.
इसी क्रम में उन्होंने शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक जाने-माने नेता हैं और उनकी यूपी में पकड़ है. उन्होंने आगे यह भी कह दिया शिवपाल एक जहीन व्यक्ति हैं और उन्हें अपना राजनीतिक फैसला लेना है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के इस बयान के बाद से ही शिवपाल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
आपको बता दें कि अभी हाल में ही शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और एसपी में गठजोड़ हुआ है. ऐसे में शिवपाल को लेकर शुरू हुई अटकलें गठबंधन को कुछ नुकसान पहुंचातीं, उससे पहले ही शिवपाल का बयान ही सामने आ गया.
शिवपाल ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”श्री लक्ष्मीकांत बाजपेई जी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं, यह दावा पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है. मैं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं.”
ADVERTISEMENT
अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर अखिलेश बोले- ‘समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT