BJP के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र: अखिलेश यादव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले 6 मार्च को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि बीजेपी के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर छात्र इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पांच साल नौकरी का अब और न इंतजार होगा, यूपी में बीजेपी को हटाने के लिए इंकलाब होगा. बीजेपी के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अब अगले पांच साल नौकरी का इंतजार नहीं करेंगे.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान होगा.

सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के मुताबिक, सातवें फेज में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. सातवें चरण की 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. सातवें चरण में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

विरोधी दलों पर निशाना साध मायावती बोलीं- ‘इनके बहकावे में न आना ही होशियारी’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT