यूपी चुनाव: ओपी राजभर का दावा- ‘बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी उठापठक के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी उठापठक के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है.
राजभर ने यूपी तक से बातचीत में दावा किया कि यूपी सरकार के कई मंत्री और बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं.
जब राजभर से पूछा गया कि हाल ही के दिनों में एसपी में जितनी जॉइनिंग हुईं, उसमें आपका बड़ा रोल रहा है, तो क्या और बीजेपी के बड़े नेता या मंत्री आपके संपर्क में हैं, जो एसपी जॉइन कर सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “विधायक लोग कह रहे हैं कि संगठन में हमें जॉइन करा लो और संगठन में खाली रख लो. चाहें जिलाध्यक्ष बना दो, चाहे प्रदेश कमेटी में रख लो…कुछ मंत्री हैं जो कह रहे हैं कि अगर दांव कहीं बैठ जाए तो बैठा दीजिए, बीजेपी जा रही है.”
दांव बैठाने का क्या मतलब? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “अब राजनीति में सीट ही होता है न…हमारी सीट फाइनल करा दीजिए, हम आ जाएं.”
बीजेपी के कितने विधायक आपके संपर्क में हैं? इस सवाल पर राजभर ने कहा, “बहुत विधायक मेरे संपर्क में हैं, उनकी गिनती नहीं हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: योगी के कामकाज पर गोरखपुर में क्या है राय? अहम सियासी समीकरणों को समझिए
ADVERTISEMENT