UP चुनाव: मतगणना की वेबकास्टिंग को लेकर SP ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर, जानिए क्या-क्या कहा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) ने काउंटिंग की वेबकास्टिंग के संबंध में चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) ने काउंटिंग की वेबकास्टिंग के संबंध में चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए इस लेटर में लिखा गया है, ”प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा (क्षेत्र) में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था, आयोग के अधिकारीगण मतदान को ”लाइव” देख रहे थे.”
इसके आगे लेटर में लिखा गया है, ”10 मार्च 2022 को मतगणना होगी. प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा (क्षेत्र) में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी ने मांग की है कि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनीतिक दलों को वेबकास्टिंग का लिंक उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि राजनीतिक दल मतगणना को लाइव देख सकें और मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 9, 2022
बता दें कि वोट काउंटिंग से पहले एसपी लगातार ईवीएम सुरक्षा समेत मतगणना से जुड़े तमाम पहलुओं पर चिंता जाहिर कर रही है. इस मुद्दे पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने 8 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.
‘लखनऊ से फोन आया कि जहां BJP हार रही हो वहां…’, वोट काउंटिंग से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT