अखिलेश का तंज, ‘दीदी कोलकाता से लखनऊ आ गईं, BJP वाले मौसम खराब बता दिल्ली से नहीं आ पाए’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
खराब मौसम के कारण बिजनौर में सोमवार को पीएम मोदी की चुनावी रैली रद्द कर दी गई थी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटनाक्रम पर लखनऊ में मंगलवार, 8 फरवरी को एसपी चीफ अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ”बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी, लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए. वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके. इस बार बीजेपी का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने ये बयान दिया है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिलेश के पक्ष में चुनाव प्रचार करने लखनऊ आई हैं. उन्होंने मंगलवार को अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जयंत ने भी किया था तंज
बता दें कि पीएम मोदी के बिजनौर में रैली रद्द होने की घटना पर यूपी चुनाव में एसपी की सहयोगी आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी तंज कसा था. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लिखा था, “बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन बीजेपी का मौसम खराब है.”
बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है! pic.twitter.com/7PYs4ceynu
— Jayant Singh (@jayantrld) February 7, 2022
‘बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन BJP का मौसम खराब है’, जयंत ने ऐसा क्यों कहा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT