UP चुनाव: अखिलेश यादव का दावा- ‘दो फेज में ही SP गठबंधन का शतक पूरा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले दो चरणों में ही ‘एसपी गठबंधन की सीटों का शतक पूरा हो गया है.’

अखिलेश ने 14 फरवरी की शाम को ट्वीट कर कहा है, ”दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं, दो चरणों में ही सपा-गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक पूरा हो गया है. दोनों चरणों में मिले जनता के शत-प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया! सात चरणों में से अब तो पूरे हो गए दो, जनता भाजपा से कह रही ‘गो बैक, गो’”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हुई. दूसरे फेज में 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर) की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ.

अखिलेश ने 14 फरवरी को झांसी, हमीरपुर और महोबा में ‘कार्यकर्ता सम्मेलनों’ को भी संबोधित किया. झांसी में उन्होंने कहा, ”बाबा मुख्यमंत्री जी की शक्ल देखो, 12 बज गए हैं उनकी शक्ल पर. रात भर नींद नहीं आई आज क्योंकि दूसरे चरण में वोट पड़ना था, रात भर नहीं सो पाए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमीरपुर में अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लेते हुए कहा, ”ये लोग कहते हैं कि गर्मी उतार देंगे. जब से पहले चरण की वोटिंग हुई है, इनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं.”

अखिलेश ने कहा, ”हमें ये समर्थन बता रहा है कि इस बार जब बुंदेलखंड में वोट पड़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी के नेता सुन्न हो जाएंगे.”

वहीं, एसपी चीफ ने महोबा में कहा, ”बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी, जिस बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल 100 के पार कर दिया.”

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘बाबा मुख्यमंत्री को आज नींद नहीं आई क्योंकि…’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT