UP इलेक्शन 2022: अखिलेश बोले- ‘मैं पहला चुनाव देख रहा हूं, जहां जनता चुनाव लड़ रही है’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार, 20 फरवरी को लखनऊ में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में समाजवादियों ने मेट्रो बनाई और उद्घाटन हमारे ‘बाबा मुख्यमंत्री’ ने किया, उद्घाटन का उद्घाटन किया गया.

सीएम योगी पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा, “उन्होंने (सीएम योगी) नाम बदलने का काम किया, मुझे खुशी इस बात की है कि एक अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम बदलकर बाबा बुल्डोजर कर दिया है.”

उन्होंने कहा, “बाबा बुल्डोजर की भाषा बदल गई है, इन्हें हार का डर सताने लगा है. बीजेपी पहले, दूसरे और तीसरे चरण में हार रही है.”

एसपी चीफ ने कहा, “जनता डबल इंजन, झूठ बोलने वालों की पटरी निकालेगी. ये भारतीय जनता पार्टी नहीं, हारती जनता पार्टी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “यह मैं पहला चुनाव देख रहा हूं, जहां जनता चुनाव लड़ रही है और हम नेता लोग जनता का साथ दे रहे हैं.”

अखिलेश यादव ने कहा कि रोजगार के लिए लोग संघर्ष करते रहे, लेकिन इस सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि एसपी की सरकार बनने पर ‘आउटसोर्सिंग का झंझट’ समाप्त किया जाएगा और नौजवानों को स्थाई नौकरी मिलेगी.

अखिलेश ने कहा, “कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चले आंदोलन में करीब 700 किसानों की जान गई थी, लेकिन इस सरकार ने उनकी कोई परवाह नहीं की, जैसे ही पंजाब और यूपी का चुनाव आया है, उसी समय ये तीनों काले कानूनों वापस ले लिए.”

ADVERTISEMENT

बाबा मुख्यमंत्री ने ऐसी तस्वीर लगा दी कि खुद पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम: अखिलेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT