यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, SP ने BJP पर लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला होने की…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला होने की खबर सामने आई है.
खलवा पट्टी गांव में यह घटना तब हुई, जब मौर्य का काफिला चुनाव प्रचार करने निकला था. घटना में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटने की खबर है.
इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है, ”एसपी को मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से पस्त BJP द्वारा दलितों-पिछड़ों के नेता, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के काफिले पर फाजिलनगर में सत्ता संरक्षित बदमाशों द्वारा हमला घोर निंदनीय एवं दुखद! हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे चुनाव आयोग.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया, ”निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्धारित रूट मार्ग से समाजवादी पार्टी का चुनावी रोड शो हो रहा था. जिसमें एक सुनियोजित साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने लाठी, डंडा, हथियार और पत्थर की गिट्टी से व्यवस्थित होकर सामूहिक रूप से हमला किया. जिसमें मेरी गाड़ी भी बुरी तरह टूट गई है. मेरे ड्राइवर का कान फट गया है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ा कर मारा है.”
उन्होंने कहा, “मैं आज जिस गाड़ी में बैठा था, वो आगे निकल गई. लेकिन मेरी परमानेंट गाड़ी पर इन लोगों ने हमला किया है.”
स्वामी ने कहा, “स्वाभाविक रूप से वो हमला हमारे ऊपर ही जानकर किया गया. लेकिन आज सुरक्षा के लिहाज से आज मैं अपनी गाड़ी में न बैठकर एक दूसरी गाड़ी में बैठा था.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”मेरी गाड़ी का नंबर जगजाहिर है, इसीलिए मेरी गाड़ी पर हमला किया गया. हम समझते हैं कि इस प्रकार का कृत्य बीजेपी सरकार के संरक्षण में हो रहा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं.”
घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला है. उन्होंने गोडरिया बाजार में सड़क को भी जाम कर दिया. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
बीजेपी प्रत्याशी ने क्या कहा?
वहीं इस घटना पर फाजिलनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा, “वह (स्वामी प्रसाद मौर्य) हार से घबरा गया है, अपने साथ वह जितनी भी गाड़ियां लेकर चल रहा है सभी बाहर नंबर की हैं. वह सारे बाहरी गुंडों को लेकर घूम रहा है. हम लोगों का लंबा काफिला देखकर उसे ईर्ष्या हुई और उसके गुंडे हम लोगों पर हमला बोल दिए. जिससे हम लोगों की काफी गाडियां टूट गई हैं. लोगों को चोटें भी आई हैं.”
उन्होंने कहा, “वह माहौल बनाना चाहता है, किसी तरह मारपीट करके एक बीजेपी के प्रत्याशी को दबा देने का प्रयास कर रहा है.”
(संतोष सिंह के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT