UP चुनाव: पहले फेज की वोटिंग पर PM बोले- ‘विपक्षी नेताओं के चेहरे लटक गए हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी को कासगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है.”

उन्होंने कहा, ”कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी इंटरव्यू आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटका हुआ है. ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गई है. इसलिए उन्होंने अभी से ही EVM पर, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा,

  • ”मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है. कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं.”

  • ”ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया.”

  • ADVERTISEMENT

    पीएम मोदी ने कहा, ”मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं. ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे. इसलिए ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना.”

    उन्होंने कहा कि आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है, यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है. उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है, वो माहौल योगी सरकार ने दिया है.

    पीएम मोदी ने कहा, ”बीजेपी को दिया आपका एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन लता मंगेशकर का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा, ये भारत की एकता है, ”मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”

    ADVERTISEMENT

    कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी की सरकार इसलिए भी जरूरी: PM मोदी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT