UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘अपराधी चाह रहे कि किसी भी तरह पुरानी माफियाराज वाली सरकार आ जाए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर ‘जन चौपाल’ के जरिए बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर ‘जन चौपाल’ के जरिए बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित किया.
अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, ”मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहता हूं क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया, और उसके कारण मुझे फिर एक बार VC से ही आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”अपनी बात की शुरुआत मैं इस क्षेत्र के ही मशहूर कवि दुष्यंत कुमार जी की दो लाइनों से करूंगा. उन्होंने कहा था- यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा. 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा.”
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, ”वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे. भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है. हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पीएम आवास योजना में घर मिलता है तो हर गरीब को घर मिलता है, उसकी जाति, उनका पंथ उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता है. उन्होंने कहा कि जब उज्ज्वला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है तो माताओं-बहनों से जाति नहीं पूछी जाती है.
पीएम मोदी ने कहा,
ADVERTISEMENT
-
”हमारी सरकार में जब मुफ्त राशन मिलता है तो किसी की बिरादरी, किसी का समाज, कौन क्या है ये कुछ नहीं पूछा जाता है.”
”पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ इलाकों तक ही सीमित ना रहे. इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है.’‘
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को लेकर कहा,
-
”केंद्र सरकार और यूपी की भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के सम्मान और उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
-
”पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है.”
-
”चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को अपनाते हुए हर किसान का सम्मान, ये हमारा ध्येय है. पहले की सरकारों में यूरिया खाद के लिए यूपी के किसानों ने लाठियां तक खाई हैं.”
-
”जिन्होंने किसानों को ये दिन दिखाए थे, वे कभी किसानों का भला नहीं कर सकते हैं, वो सिर्फ किसानों को धोखा दे सकते हैं.”
-
”पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाए के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था.”
-
”पीएम किसान सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की आर्थिक मदद हो या किसान भाइयों की फसल का बीमा हो, हमारी सरकार ने ये सब बैंक खातों में सीधा उपलब्ध कराया है, कोई बिचौलिया नहीं है.”
-
”आज ये लोग चौधरी चरण सिंह जी की विरासत की दुहाई देकर आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है.”
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ”अपने किसानों को, और पूरे पश्चिमी यूपी को मैं एक बात और याद दिलाना चाहता हूं. आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा कि जब उनकी सरकार थी, तब वो इस इलाके में, आपके गांवों में कितनी बिजली देते थे.”
प्रधानमंत्री ने कहा,
-
”योगी जी के शासन में अपराधी किस तरह जेल गए और मांग करते रहे कि हमें बंद कर दो. वो अपराधी सालों से इस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें एक ही उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी चुनाव आए, कैसे भी सरकार बदल जाए ताकि वो जेल से बाहर आ सके. ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाए.”
-
”जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे वो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदले और वो लौटकर आएं. ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छिनैती का जो धंधा पांच साल से ठप्प पड़ा है, यूपी की जनता से उसकी भरपाई करें. इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. ये लोग जात-पात के नाम पर बंटबारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, ”मैं आपसे कहना चाहता हूं, इस खेल से सावधान रहिएगा. इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है. भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी.”
UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘जो पहले सरकार में थे, उनका एक ही एजेंडा था- यूपी को लूटो’
ADVERTISEMENT