UP चुनाव: चौथे फेज में किस पार्टी से सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार? जानिए बड़ी बातें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे फेज के उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का एक विश्लेषण सामने आया है. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे फेज के उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का एक विश्लेषण सामने आया है. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चौथे फेज के कुल 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है.
इस विश्लेषण के मुताबिक, 621 में से 167 (27 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले 129 (21 फीसदी) उम्मीदवारों ने घोषित किए हैं.
दलवार बात करें तो कांग्रेस के 58 में से 31 (53 फीसदी), समाजवादी पार्टी के 57 में से 30 (53 फीसदी), बीएसपी के 59 में से 26 (44 फीसदी), बीजेपी के 57 में से 23 (40 फीसदी) और आम आदमी पार्टी के 45 में से 11 (24 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
वहीं, गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो कांग्रेस के 58 में से 22 (38 फीसदी), समाजवादी पार्टी के 57 में से 22 (39 फीसदी ), बीएसपी के 59 में से 22 (37 फीसदी), बीजेपी के 57 में से 17 (30 फीसदी) और आम आदमी पार्टी के 45 में से 9 (20 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
चौथे चरण में आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर लखनऊ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा हैं, जिनके ऊपर 22 मामले हैं. दूसरे स्थान पर बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार हैं, जिनके ऊपर 9 मामले हैं. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जलीश खान हैं, जिनके ऊपर 5 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए चौथे फेज में कब और किन सीटों के लिए होगा मतदान
ADVERTISEMENT