यूपी चुनाव: गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रवेश रोकने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र स्थित एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर पाबंदी का बोर्ड लगाने के…
ADVERTISEMENT
सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र स्थित एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर पाबंदी का बोर्ड लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और छह लोगों को ‘पाबंद’ किया गया है.
गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र शर्मा ने रविवार को बताया, “ऐसी सूचना मिली थी कि बिचपुरी सैलाब गांव में कुछ लोग भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के गांव में प्रवेश का विरोध कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा के लोगों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध का बोर्ड भी लगाया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था.” इस मामले में निरंजन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि, बोर्ड पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाये जाने का कोई कारण नहीं बताया गया था, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्य नहीं किये जाने की वजह से यह विरोध किया जा रहा है.
शर्मा ने बताया कि गांव में प्रवेश करने का सभी का संवैधानिक अधिकार है. इस मामले में छह लोगों को धारा 151 के तहत ‘पाबंद’ भी किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘जो पहले सरकार में थे, उनका एक ही एजेंडा था- यूपी को लूटो’
ADVERTISEMENT