बनारस के अस्सी घाट पर BJP के 20 नेता नारा लगाएंगे- राम नाम सत्य है: ’80-20′ बयान पर राजभर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच 3 मार्च को वाराणसी में समाजवादी पार्टी गठबंधन के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला.

राजभर ने कहा, ”हमारे देश के प्रधानमंत्री जी, ये बेचारे तो इतना बढ़िया बोलते हैं कि आज जिले-जिले घूम रहे हैं. धन्य हैं गठबंधन के हमारे सभी साथी. हमने सबने इतनी मेहनत की है कि देश के प्रधानमंत्री को मजबूर कर दिया कि आज जिले-जिले घूमकर भीख मांग रहे हैं कि हमको वोट दे दो, लेकिन भीख मांगने से वोट मिलने वाला नहीं है.”

राजभर ने तंज कसते हुए कहा,

  • ”प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ऐ गरीबो मेरे साथ आओ, अच्छे दिन आएंगे. गरीबों ने वोट दे दिया, आप प्रधानमंत्री बन गए, सूबे के मुख्यमंत्री योगी बन गए. आने वाले दिनों में क्या होता है, जब बुरे दिन थे तो 400 रुपये में गैस सिलेंडर बिकता था. जब अच्छे दिन आ गए तो 1000 रुपये में मोदी जी ने बिकवा दिया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”जब हमारे बुरे दिन थे तो 50 रुपये के भाव पर सरसों का तेल बिकता था. जब अच्छे दिन मोदी जी ने ला दिए तो ये 200 रुपये प्रति किलो बिकने लग गया.”

  • ”जब बुरे दिन थे तो 5 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट था. जब अच्छे दिन आए तो 50 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट कर दिया.”

  • ADVERTISEMENT

    राजभर ने पत्रकारों ने कहा, ”पत्रकार भाइयो, आपसे मैं कहना चाहूंगा. आप घबराओ नहीं, आपको भी दुर्घटना बीमा दिलवाने का काम (एसपी चीफ) अखिलेश यादव के नेतृत्व में किया जाएगा.”

    उन्होंने कहा, ”जब सब आयोग बन सकते हैं तो पत्रकार आयोग का गठन भी हम कराने की कोशिश करेंगे ताकि पत्रकार भी अपनी बात अपने फोरम पर रख सकें.”

    एसबीएसपी चीफ ने कहा,

    ADVERTISEMENT

    • ”मोदी जी, योगी जी और अमित शाह के बहकावे में मत आना. ये हिंदू की बात करते हैं. ये नफरत की राजनीति करते हैं. 80 और 20 की बात करते हैं.”

    • ”मैं आप लोगों को बता दूं कि इसी बनारस में अस्सी घाट है. इस अस्सी घाट पर बीजेपी के 20 बड़े नेता जाएंगे, योगी जाएंगे, मोदी जाएंगे, अमित शाह जाएंगे. ये सब अस्सी घाट पर जाकर नारा लगाएंगे- राम नाम सत्य है, बीजेपी खत्म है.’

    वे 20 फीसदी लोग कौन हैं जो ‘खिलाफ’ हैं? खुद CM योगी आदित्यनाथ से ही जानिए

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT