UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘एक तरफ विकास के स्पष्ट विजन वाली BJP, दूसरी तरफ नकली समाजवादी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 31 जनवरी को 21 विधानसभा क्षेत्रों के 98 स्थानों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्चुअल ‘जन चौपाल’ को संबोधित किया.

अपने संबोधन में मोदी ने विपक्ष (खासकर समाजवादी पार्टी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”एक तरफ बीजेपी है, जिसके पास विकास का स्पष्ट विजन है, साफ-सुथरा ईमानदार और दमदार नेतृत्व है. वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे ये “नकली समाजवादी” हैं. विजन के नाम पर इनके पास सिर्फ विरोध है, गुस्सा है, आक्रोश है.”

पीएम मोदी ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

”जो सोता है, उसे सपने आते हैं. जो जागता है, वो संकल्प लेता है. योगी जी जागने वाले, जगाए रखने वाले नेता हैं इसलिए संकल्प करने वाले नेता है. यही फर्क यूपी के लोग आज अच्छे से देख और समझ रहे हैं.”

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसानों पर भी खास जोर दिया. उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT

  • ”2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है. हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया.”

  • ”हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो, बेइमानी बंद हो,यूपी के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले. आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों को 43 हजार करोड़ रुपये से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं. इसका लाभ छोटे किसानों को हुआ है.

  • ADVERTISEMENT

  • ”अब समय आ गया है कि हमें छोटे किसानों की ज्यादा चिंता करने की जरूरत है. ये काम हमने शुरू कर दिया है, छोटे किसान ही हमारे ग्रामीण जीवन को बदलेंगे, छोटे किसान ही हमारी किसानी की अवस्था को बदलने में मेरी बहुत बड़ी ताकत हैं.”

  • ”छोटे किसानों का धन हमारे पशुधन से भी बढ़ता है, इसके लिए सरकार ने कामधेनु आयोग बनाया है. डेयरी सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आज हजारों करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं.”

  • ”सरकार ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाकर लाखों पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भी जोड़ा है.”

  • पीएम मोदी ने कहा, ”डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से यूपी के विकास में जुटी है. आज यूपी में एक्सप्रेस-वे, हवाई अड्डों की संख्या डबल हो रही है. यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां 5 शहरों में मेट्रो है और 5 पर काम चल रहा है.”

    उन्होंने कहा, ”2017 से पहले जो सरकार थी, वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी. अस्पताल हों, सड़कें हों, एक्सप्रेव वे हों, ये लोग सालों-साल परियोजनाओं को खींचते थे ताकि उनकी कमाई होती रहे. वो लोग सिर्फ सपने दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है.”

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ”आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी की ये पहली वर्चुअल रैली है. इतने कम समय में तकनीक के माध्यम से इतने सारे लोगों को जोड़ना, ये बीजेपी कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है. एक जीवंत संगठन का ये सबूत है.”

    इसके अलावा उन्होंने कहा,

    • ”मां शाकुंभरी के आशीर्वाद से मैं इस चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहा हूं. बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से हमारे साथ जुड़े प्रत्येक मतदाता का भी मैं अभिनंदन करता हूं.”

    • ”जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.”

    • ”कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी? 5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था.”

    • ”5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी.”

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा, समाजवाद का प्रतीक था और लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी. उन्होंने कहा कि अपहरण, फिरौती और रंगदारी ने मध्यम वर्ग और व्यापारियों को तबाह करके रख दिया था, जबकि 5 साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकाल कर लाई है.

    पीएम मोदी ने कहा,

    • ”हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है.”

    • ”ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है. इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं.”

    • ”हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है. और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर बीजेपी के साथ हैं.”

    उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच साल में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है: PM मोदी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT