मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में थाना गोवर्धन पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के घोषित प्रत्याशी और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मेघश्याम सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार त्रिपाठी के अनुसार मथुरा जिले की गोवर्धन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेघश्याम सिंह सहित उनके समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बीजेपी प्रत्याशी रविवार को अपने समर्थकों के साथ दानघाटी मंदिर में गिरिराज प्रभु की पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक थे.

उन्होंने मंदिर के सामने आरती स्थल पर खडे़ होकर आम जनता को लाउडस्पीकर से संबोधित किया और इस दौरान नारेबाजी भी हुई, जबकि इस प्रकार सभा संबोधित करने की उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली थी.

इस मामले में कस्बा चौकी प्रभारी चंद्रवीर सिंह की ओर से मेघश्याम सिंह सहित 50-60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोरखपुर में बतौर सीएम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले योगी दूसरे नेता, जानिए कुछ दिलचस्प बातें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT