UP चुनाव: इस बार कई दिग्गजों की खलेगी कमी, नई पीढ़ी के सामने खुद को साबित करने की चुनौती
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के संस्थापक चौधरी अजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के संस्थापक चौधरी अजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लालजी टंडन, समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक सदस्यों में शामिल पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की कमी खलेगी.
ये सभी दिग्गज चुनावी लड़ाई में अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं के बीच लहर पैदा करने के लिए जाने जाते थे. इनके बयानों और राजनीतिक प्रभावों के भी हमेशा निहितार्थ निकाले जाते रहे हैं. इनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी इनकी हर गतिविधि पर बारीक नजर रखते थे. इस बार के चुनावों में इनके न होने की कमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को जरूर खलेगी. हालांकि इन नेताओं की अगली पीढ़ी उनकी अनुपस्थिति में खुद को साबित करने के लिए सक्रिय दिख रही है.
राजनीतिक विश्लेषक जेपी शुक्ला ने याद किया कि भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व का चेहरा माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (जिनका निधन 21 अगस्त 2021 को हो गया) ने राज्य में अपनी पार्टी के लिए गैर-यादव पिछड़ी जातियों को एकजुट किया. पश्चिमी यूपी में उनकी मजबूत पकड़ और स्वीकारोक्ति रही और उनके ‘आशीर्वाद’ से 2017 में अलीगढ़ जिले की उनकी परंपरागत अतरौली सीट से उनके पौत्र संदीप सिंह ने जीत सुनिश्चित की और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में मंत्री बने.
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से बीजेपी के सांसद हैं. कल्याण सिंह 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद राजनीतिक क्षितिज पर उभरे थे और उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके निधन को बीजेपी के लिए एक बड़ी क्षति बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय लोक दल के लिए यह पहला चुनाव होगा जब इसके अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह (छह मई 2020 को दिवंगत) की अनुपस्थिति में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे. हालांकि चौधरी अजीत सिंह ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में हार का स्वाद चखा, लेकिन जाट वोट बैंक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर उनकी पकड़ को राजनीति में याद किया जाता है.
आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा, ‘‘पश्चिम यूपी के लोग अजीत सिंह जी का सम्मान करते हैं. इस बार वे जयंत चौधरी का नेतृत्व स्थापित करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अगली सरकार एसपी के साथ बने.’’ दरअसल इस बार आरएलडी प्रमुख जयंत ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन किया है और राज्य में अपनी पार्टी की उपस्थिति को फिर से महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी और लखनऊ में बीजेपी का एक प्रमुख चेहरा माने जाने वाले बिहार और मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री लालजी टंडन की भी कमी महसूस की जाएगी.
ADVERTISEMENT
21 जुलाई, 2020 को उनका निधन हो गया था. लालजी टंडन के जीवित रहते उनके बेटे आशुतोष टंडन राजनीति में सक्रिय हुए और 2017 में योगी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में मंत्री भी बने, लेकिन इस बार पिता की अनुपस्थित में उन्हें अपना चुनाव संभालना है.
लालजी टंडन लखनऊ में कई सीटों पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते थे और अटल के उत्तराधिकारी के रूप में वह लखनऊ लोकसभा संसदीय क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT
अति पिछड़ी कुर्मी बिरादरी के मजबूत नेता माने जाने वाले बेनी वर्मा और अपने चुटीले बयानों और चुनावी प्रबंधन से राजनीति में हलचल पैदा करने वाले अमर सिंह भी इस बार चुनावी परिदृश्य में नहीं दिखेंगे.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता रहे पूर्व सांसद अमर सिंह का एक अगस्त, 2020 को निधन हो गया. वहीं, 27 मार्च, 2020 में मुलायम सिंह यादव के करीबी विश्वासपात्र बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया.
2017 के चुनावों से पहले जब समाजवादी पार्टी एक कड़वे सत्ता संघर्ष से गुजरी तो अमर सिंह ने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का साथ दिया और लड़ाई चुनाव आयोग में चली गई और अंततः अखिलेश ने लड़ाई और पार्टी का चुनाव चिह्न जीत लिया.
सिंह पर पार्टी नेतृत्व के एक वर्ग की ओर से मुलायम और अखिलेश के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि बाद में अमर ने बीजेपी के प्रति नरमी बरती और कई मौकों पर इसकी तारीफ की.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने 2009 में एसपी छोड़ दी, 2016 में फिर से शामिल हुए और उन्हें एसपी ने राज्यसभा भेजा. उनके बेटे राकेश वर्मा सक्रिय राजनीति में हैं और बाराबंकी से एसपी के संभावित उम्मीदवार हैं. वह राज्य सरकार में एक बार मंत्री भी रह चुके हैं.
रायबरेली का जाना माना चेहरा दिग्गज नेता अखिलेश सिंह का 20 अगस्त, 2019 को निधन हो गया. उनकी अनुपस्थिति में रायबरेली सदर सीट जीतने के लिए उनकी बेटी अदिति सिंह के लिए संघर्ष कड़ा होने की उम्मीद है जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
अखिलेश के जीवित रहते ही अदिति रायबरेली में 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गई थीं. पांच बार के विधायक अखिलेश सिंह को रायबरेली का रॉबिनहुड माना जाता था और वह कांग्रेस के अलावा निर्दलीय के तौर पर अपने दम पर और पीस पार्टी से भी रायबरेली की सीट जीते थे.
गोरखपुर में बतौर सीएम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले योगी दूसरे नेता, जानिए कुछ दिलचस्प बातें
ADVERTISEMENT