यूपी चुनाव: SP के दो MLC समेत कई नेता BJP में शामिल
कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण के अलावा समाजवादी पार्टी (एसपी) के दो विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) शैलेंद्र प्रताप सिंह और घनश्याम लोधी, पूर्व…
ADVERTISEMENT
कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण के अलावा समाजवादी पार्टी (एसपी) के दो विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) शैलेंद्र प्रताप सिंह और घनश्याम लोधी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व आईएएस अधिकारी राम बहादुर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली. असीम अरुण ने बीजेपी मुख्यालय में सुबह जबकि बाकी नेताओं ने अपराह्न करीब चार बजे पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में असीम अरुण को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
रविवार को अपराह्न करीब चार बजे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी मुख्यालय में सुलतानपुर-अमेठी निकाय निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद के सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह और रामपुर-बरेली निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य घनश्याम लोधी के अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी राम बहादुर और एसपी के शिकोहाबाद के पूर्व सपा विधायक ओमप्रकाश वर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. राम बहादुर पिछले लोकसभा चुनाव में मोहनलालगंज से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रहे अरुण ने बीजेपी सरकार की सराहना करते हुए दावा किया कि पिछले पांच वर्ष का कार्यकाल कानून-व्यवस्था के लिए बहुत बेहतर था और पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को काम करने के लिए इससे पहले कभी इतना सुखद अवसर नहीं मिला.
उत्तर प्रदेश काडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने हाल में कानपुर के पुलिस आयुक्त पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खबरों में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी असीम अरुण को उनके गृह जिले कन्नौज से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असीम अरुण एक बेहतरीन अधिकारी रहे हैं और उनके पिता पूर्व पुलिस महानिदेशक श्रीराम अरुण ने अपराधियों के खिलाफ हमेशा सख्ती से कार्य किया.
उन्होंने कहा कि असीम अरुण ने भी कभी किसी नेता के दबाव में किसी गुंडे को नहीं छोड़ा और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि असीम अरुण ने नक्सलियों, आतंकवादियों और अन्य बड़े अपराधियों को अपने कार्यकाल के दौरान गिरफ्तार किया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद असीम अरुण ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजेपी ने मुझे लोकसेवा का बड़ा अवसर दिया है. मेरे लिए वीआरएस लेने का निर्णय आसान नहीं था, मेरी नौ वर्ष की सेवा बची थी और मेरे पास और ऊंचे पदों पर जाने का अवसर था लेकिन मेरे सामने लोक सेवा का अवसर है.”
ADVERTISEMENT
अरुण ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच दुर्लभ है और बीजेपी की सबसे बड़ी विशेषता नये नेतृत्व को विकसित करना है. जिस परिकल्पना के अनुरूप मुझे अवसर दिया गया है, मैं उसके अनुरूप कार्य करुंगा.”
UP चुनाव: पूर्व IPS अधिकारी असीम अरुण बीजेपी में हुए शामिल, जानिए क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT