समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता बनने के लिए गुंडा होना पहली शर्त: जेपी नड्डा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5 फरवरी को मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने समाजवादी पार्टी (एसपी) को जमकर निशाने पर लिया.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ”गुंडागर्दी और एसपी, ये पर्यायवाची हैं. एसपी और गुंडा न (हो), ये कैसे चलेगा? ये तो मुख्य क्वालिटी है उनकी. यह पहली शर्त है समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता बनने की. आजकल उनकी भाषा सुन लीजिए- 10 तारीख का इंतजार करो. ये भाषा अपने आप में बताती है कि प्रजातंत्र में तुम्हारा विश्वास नहीं है.”

उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश में एक तरफ ऐसी सरकार थी जो भूमि माफिया, जमीन माफिया के नाम से जानी जाती थी, लोगों की जमीनों पर, मकानों पर कब्जा करती थी. दूसरी तरफ बीजेपी की योगी सरकार है, जिसने 42 लाख पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए हैं.”

नड्डा ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”गरीबों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं और किसानों के लिए अगर किसी सरकार ने काम किया है तो वो मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की हमारी सरकार ने किया है.”

  • ”अगर एसपी-बीएसपी की उत्तर प्रदेश में सरकार आई तो थाना तुम्हारा, जिला तुम्हारा, तहसील तुम्हारी लूटो जितना लूट सकते हो लूट लो.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”ये बीजेपी की सरकार है जब आती है तो सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास लेकर चलती है.”

  • नड्डा ने कहा कि 2007 में गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे, बांग्लादेश के हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने मिलकर ये बम ब्लास्ट किया था. उन्होंने कहा, ”इसमें 2 लोग पकड़े गए थे, एक का नाम था सहाबुद्दीन और दूसरे का नाम था मुजाहिद जो आजमगढ़ और जौनपुर के रहने वाले थे. यूपी पुलिस इन्हें नहीं पकड़ पाई, NIA ने इन्हें पकड़ा था.”

    ADVERTISEMENT

    नड्डा ने आगे कहा, ”अखिलेश जी ने बतौर मुख्यमंत्री इनके केस बंद कर दिए थे और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री आप ये केस बंद नहीं कर सकते हैं, भारत के कानून के अंतर्गत ये केस चलेगा. आज वो दोनों आजीवन कारावास में जेल के अंदर हैं.”

    उन्होंने एसपी को निशाने पर लेकर कहा, ”क्या कारण है कि उनकी सरकार में मुजफ्फरनगर के दंगे हुए और योगी जी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ. इसका कारण है- फर्क साफ है. सोच ईमानदार है, काम दमदार है और काम असरदार है.”

    जो भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना चाहते हैं, वो SP को वोट न दें: अखिलेश यादव

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT