‘नाग रूपी RSS, सांप रूपी BJP’ बोलने वाले स्वामी मौर्य हार गए, रिजल्ट आया तो कही ये बात
यूपी चुनाव की शुरुआत में योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं.…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव की शुरुआत में योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. वह फाजिलनगर विधानसभा सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. गौरतलब है कि उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था, “नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा.”
मौर्य ने अपनी हार स्वीकार करते हुए 10 मार्च को ट्वीट कर कहा है, “समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई. जनादेश का सम्मान करता हूं चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. संघर्ष का अभियान जारी रहेगा.”
समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई।
जनादेश का सम्मान करता हूँ।
चुनाव हारा हूँ, हिम्मत नहीं।
संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 10, 2022
मौर्य को 42903 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के कुशवाहा को 76084 वोट मिले. आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के संग दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी जैसे मंत्रियों ने भी बीजेपी का साथ छोड़ा था.
फाजिलनगर सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बीजेपी ने सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को मैदान में उतारा है. वहीं बीएसपी ने इलियास को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले के आरोप भी सामने आए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने काफी आक्रामक प्रचार किया था और कई दफा उनके बोल वचन भी सामने आए थे. ऐसे ही एक बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था, ”सरकार बनने के बाद सबसे पहले ऐसे योगी के गुलाम, जो योगी की बंधुआ मजदूरी करते हैं, उनकी जी हजूरी करते हैं, एक-एक करके उनको ऐसा पानी पिला-पिलाकर पटकूंगा कि उनकी शेखी निकल जाएगी.”
ADVERTISEMENT
UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, जानिए दिग्गज नेताओं का हाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT