यूपी चुनाव: राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी का करेंगे दौरा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अन्य नेता इन जिलों का दौरा करेंगे.
टिकैत एसकेएम के घटक भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता हैं.
एसकेएम कई किसान संगठनों का साझा मंच है जिसने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था.
भाकियू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने बताया कि एसकेएम 23 फरवरी को प्रयागराज में, 28 फरवरी को गोरखपुर में और दो मार्च को वाराणसी में संवाददाता सम्मेलन करेगा.
उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘किसान नेता राकेश टिकैत, शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’, योगेंद्र यादव और अन्य नेता एसकेएम के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान हम यह नहीं कहेंगे कि किसके पक्ष में मतदान किया जाए. हम, बस, लोगों से यह कहना चाहते हैं कि वह उन लोगों को सजा दें जो किसानों के खिलाफ हैं.’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि प्रयागराज में 27 फरवरी को, गोरखपुर में तीन मार्च को और वाराणसी में सात मार्च को मतदान होना है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यूपी इलेक्शन: नरेश टिकैत बोले- BKU का विधानसभा चुनाव में किसी दल या गठबंधन को समर्थन नहीं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT