UP चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरे फेज के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये 30 नाम शामिल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 30 नेताओं के नाम शामिल है.

आराधना मिश्रा ‘मोना’, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है.

इसके अलावा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पीएल पूनिया, राजीव शुक्ला और दीपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पायलट ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बेहतर विकल्प देने की स्थिति में है और एसपी-बीएसपी की सरकारों को पहले भी जनता देख/आजमा चुकी है.

पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया है. मुझे लगता है कि कांग्रेस बेहतर विकल्प देने की स्थिति में है. जनता एसपी-बीएसपी की सरकारों को पहले भी देख चुकी है. परिणाम 10 मार्च को आएंगे और मुझे लगता है कि कांग्रेस की स्थिति बहुत बेहतर रहेगी और जनता उसे मौका जरूर देगी.’’

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP चुनाव: रायबरेली में साख बचाने की कोशिश में कांग्रेस, जानिए क्या हैं मौजूदा सियासी हालात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT