UP चुनाव: प्रियंका गांधी ने बताया BSP-SP-BJP से कैसे ‘अलग’ है कांग्रेस

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 1 मार्च को अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने बीएसपी, एसपी, बीजेपी और कांग्रेस में ‘फर्क’ बताते हुए कहा, “बीएसपी, एसपी और बीजेपी धर्म और जाति के आधार पर आपके वोट मांगती हैं, इन पार्टी के लोग जब सामने आते हैं तो कोई धर्म, जाति या दोनों की बात करके आपके वोट लेकर सत्ता में आने चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस न आपका धर्म पूछ रही है और न जाति, सिर्फ ये कह रही है कि हम आपको विकसित बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि लोग आत्मनिर्भर बनें, नौजवानों को रोजगार मिले, हम नहीं चाहते हैं कि लोगों का पलायन हों, किसी दूसरे प्रदेश में लोगों को नौकरी ढूंढनी पड़ें.”

प्रियंका ने कहा, “हम चाहते हैं कि मेरी बहनें सशक्त बनें, ताकि इन पर अत्याचार घटे. इन्हें भी नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए. ये भी शिक्षित हों.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “हमारी पार्टी और दूसरी जो तीनों पार्टियां (बीएसपी, एसपी और बीजेपी) हैं, उसमें सबसे बड़ा फर्क ये है कि हम आपसे जाति-धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “इन पार्टियों के नेताओं की आदत बन गई है कि हर पांच साल बाद जाति-धर्म के आधार पर वोट लेने की. इन्हें जब वोट मिल रहा है तो काम क्यों करेंगे. काम करने की जरूरत नहीं है, आज की जनता तो इसके बारे में पूछती ही नहीं है. इस कारण नेताओं ने काम की बात करना ही बंद कर दिया.”

कांग्रेस नेत्री ने कहा, “जो आप समस्याओं का सामना करते हैं उन्हें सुलझाना, उनका समाधान ढूंढ़ना सरकार और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है.”

उन्होंने कहा, “एक तरफ बेरोजगारी चरम पर है, तमाम बेरोजगार नौजवान पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है. कई ऐसे नौजवान हैं जो परीक्षा देते हैं, लेकिन नियुक्ति का इंतजार करते-करते पूरा साल खत्म हो जाता है.”

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने कहा, “किसान परेशान हैं, उन्हें अपने फसल के दाम नहीं मिलते, छुट्टा जानवर खेत चरे जा रहा है, महंगाई बहुत बढ़ गई है, लोग पेट्रोल-डीजल की महंगाई से कमा नहीं पा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “किसान, नौजवान, छोटे दुकानदार और व्यापारी के लिए अब कमाना मुश्किल हो गया है क्योंकि सरकार की नीतियों ने उन्हें कमजोर बना दिया है. जीएसटी, नोटबंदी, कोरोना लॉकडाउन से व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली.”

UP चुनाव: मायावती ने बताया लोग BJP, SP और कांग्रेस को छोड़कर BSP को क्यों वोट दें, जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT