‘पूर्वजों का यहां खून मिला है, नतीजा कुछ भी हो, लड़ती रहूंगी’, प्रियंका ने की इमोशनल अपील

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार, 5 मार्च को गाजीपुर के जखनिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह मेरे पूर्वजों की धरती है. इसमें मेरे पूर्वजों का खून मिला हुआ है. जब तक एक सही और सच्ची राजनीति उभरकर नहीं आएगी, तब तक मैं लड़ती रहूंगी. मैंने निर्णय लिया है कि इस चुनाव का नतीजा कुछ भी आए, मैं आपका साथ नहीं छोड़ूंगी. आपके साथ मिलकर लड़ती रहूंगी.”

बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“इनकी नीति क्या है? इनकी नीति यही है कि ये आपको गरीब रखेंगे. नोटबंदी और जीएसटी लाए. आपको लाइन में लगा दिया. आपका व्यापार नष्ट हो गया, लेकिन कोई काला धन नहीं आया. लॉकडाउन में बड़े उद्योगपति फलते फूलते रहे, लेकिन आपका सब नष्ट हो गया.”

प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

उन्होंने कहा, “किसान महीनों तक सड़क पर रहे लेकिन प्रधानमंत्री ने निकलकर बात नहीं की. यह कैसा राष्ट्रवाद है कि आप किसानों की समस्या सुनते तक नहीं? यह कैसा राष्ट्रवाद है कि आपके मंत्री के पुत्र ने किसानों को कुचल डाला और वह मंत्री आपके साथ मंच पर खड़ा होता है?”

ADVERTISEMENT

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “यह कैसा राष्ट्रवाद है कि जो किसान का बेटा सीमा पर तैनात है उसके साथ आप विश्वासघात कर रहे हैं. यह खोखला राष्ट्रवाद है. यह राजनीतिक मंचों का राष्ट्रवाद है.”

छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर प्रियंका ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री को चुनाव के पहले पता चला कि किसान जानवरों से परेशान हैं. युवा बेरोजगारी से, किसान जानवरों से, बहनें महंगाई से परेशान हैं. प्रधानमंत्री मंच से कहते हैं कि आपने हमारा नमक खाया है. हमने टोका तो पलट गए लेकिन मानसिकता दिख गई.”

उन्होंने कहा, “वे एक बोरा राशन पकड़ाकर आप पर एहसान लाद रहे हैं. ये जानते हैं कि धर्म और जाति के नाम पर सत्ता मिल जाएगी, इसलिए ये आपको कभी नौकरियां नहीं देंगे. जब तक आप ​इन पर निर्भर रहेंगे, तब तक ये आपके जज्बात का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि आपको बहकाना आसान होगा.”

अपने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “यहां के राजनीतिक दल, बीएसपी, एसपी, बीजेपी जनता के क्या मुद्दे उठाते हैं? बीएसपी और एसपी सिर्फ जाति की बात कर रही हैं. बीजेपी सिर्फ जाति और धर्म की बात कर रही है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “संविधान में रोजगार, शिक्षा, भोजन ये सब आपका हक है. जाति और धर्म की बातें करके आपको गुमराह किया जा रहा है। इससे सबसे बड़ा नुकसान आपका है. नेताओं का इससे कोई नुकसान नहीं होता। वह जनता को गरीब रखकर बार-बार सत्ता में आता है. इसे बदलिए.”

प्रियंका ने कहा, “मेरी पार्टी ने मुझे यूपी का प्रभारी बनाया तो कुछ नेताओं ने कहा कि यहां से निकल जाइए, बहुत संघर्ष है. लेकिन मेरे भाई ने कहा, कितना भी संघर्ष करना पड़े, करो. तुम्हारा एक ही काम है कि जहां दुख हो, जहां पीड़ा हो, वहां जनता के साथ मिलकर लड़ो.”

यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी बोलीं- ‘जनता को त्रस्‍त करने वाली सरकार को बदल डालें’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT