पंखुड़ी पाठक की मॉर्फ्ड फोटो शेयर कर अश्लील कमेंट का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक पंखुड़ी पाठक ने मंगलवार को ऑनलाइन उत्पीड़न और जबरन वसूली…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक पंखुड़ी पाठक ने मंगलवार को ऑनलाइन उत्पीड़न और जबरन वसूली का दावा किया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पाठक ने कहा कि उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें ट्विटर पर एक अकाउंट के जरिए शेयर की जा रही हैं, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार से बीजेपी सांसद बने रवि किशन का नाम और प्रोफाइल पिक्चर है.
इस ट्विटर हैंडल के जरिए एक व्यक्ति ने पाठक की मॉर्फ्ड तस्वीरों को आगे शेयर न करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की है. गौरतलब है कि पाठक नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार और पार्टी की राज्य सोशल मीडिया समिति की उपाध्यक्ष हैं.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता से शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है.
पाठक ने आरोप लगाया, “नोएडा में मतदान के अगले दिन (10 फरवरी) को उत्पीड़न शुरू हुआ, जब मुझे सैकड़ों ट्विटर अकाउंट्स से अश्लील टिप्पणियां मिलने लगीं. मैंने उनमें से कई अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “रवि किशन के नाम से एक अकाउंट में मेरी मॉर्फ्ड तस्वीरें डाली जा रही थीं, फिर कमेंट में बैंक डिटेल्स शेयर किया गया था और इस पोस्ट के प्रसार को रोकने के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी.”
एक ट्वीट में पाठक ने कहा, “मेरी मॉर्फ्ड इमेज को आज इस हैंडल (@ravikishan0545) द्वारा ट्वीट किया गया था. बीजेपी आईटी सेल द्वारा चलाए जा रहे हजारों ऐसे हैंडल हैं, जो ट्विटर पर भारतीय महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.”
उन्होंने ट्विटर से ऐसे हैंडल्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (महिला और बाल सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है और साइबर सेल ने इस पर काम शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, “हम इस तरह की शिकायतों का बहुत तत्परता से संज्ञान में लेते हैं और जल्द से जल्द अपराधी का पता लगाने की कोशिश जारी है.”
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की छठे फेज के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये 30 नेता शामिल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT