यूपी चुनाव: कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने SP में शामिल होने का किया ऐलान

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सहारनपुर से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सोमवार, 10 जनवरी को पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव (एसपी चीफ) से समय लेकर उनसे मिलेंगे और फिर बिना किसी शर्त के उन्हें समर्थन देंगे. इमरान ने कहा कि इस बार एसपी की सरकार ही बनेगी.

इमरान मसूद ने अपने घर के पास स्थित कार्यालय में हजारों की संख्या में मौजूद अपने समर्थकों से बातचीत की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एसपी में जाने के बारे में पूछा तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह उनके साथ हैं.

इमरान ने कहा, “इंशाल्लाह मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार ने मुझे कभी इनकार करने का काम नहीं किया. आप सब लोगों का धन्यवाद. मैं अखिलेश जी से मिलने का समय लेता हूं.”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “उत्तर प्रदेश से इस आतंकवादी सरकार को हटाने के लिए मैं अखिलेश जी का समर्थन करूंगा. मैं लखनऊ जाकर समय लेकर आता हूं, मैं आप सब से आग्रह करूंगा कि सहारनपुर का जिला पूरी तरीके से आपके साथ है.”

इमरान मसूद ने कहा, “मेरे सभी बड़े लोग हैं, मेरा पूरा परिवार मेरे साथ जाएगा, बाकी जिसको नहीं जाना है ना जाएं, जो मेरे साथ जाएंगे, हम उनका स्वागत करते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “मेरी कोई दावेदारी किसी सीट की नहीं है, ना मैंने शर्तों पर कभी राजनीति की, ना मुझे शर्तों को किसी से बात करनी है. मैं सिद्धांत की बात करता हूं और सिद्धांत के तौर पर ही उत्तर प्रदेश के अंदर चाहता हूं कि अखिलेश जी के नेतृत्व के अंतर्गत नौजवानों की सरकार, किसानों की सरकार, महिलाओं को सुरक्षा देने वाली सरकार, व्यापारियों को सुरक्षा देने वाली सरकार बने, इसलिए हम अखिलेश यादव जी का समर्थन करेंगे.”

बार-बार अखिलेश की तारीफ! प्रियंका गांधी को क्या संदेश देना चाहते हैं इमरान मसूद? जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT