यूपी चुनाव: कांग्रेस को झटका, पार्टी की एक और पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह बीजेपी में शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की एक और पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह ने शनिवार, 12 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम लिया है. पल्लवी महिला कांग्रेस में पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया में तैनात थीं.
बता दें कि पल्लवी सिंह कांग्रेस की तीसरी पोस्टर गर्ल हैं, जो बीजेपी में शामिल हुई हैं. इससे पहले प्रियंका मौर्य और वंदना सिंह बीजेपी में शामिल हुई थीं.
यूपी तक से बातचीत में पल्लवी ने कहा, “मैंने यह निर्णय अचानक से नहीं लिया है, बहुत दिनों से मैं इस बारे में सोच रही थी. मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों से हमेशा प्रभावित रही हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं अपने स्तर पर समाज सेवा कर रही हूं, मैं वर्किंग वूमेन हूं. मुझे लगा कि मैं राजनीतिक पार्टी के साथ रहूंगी तो मेरा दायरा बढ़ेगा, ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकती हूं. कांग्रेस ज्वॉइन किया, लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं लोगों की उस तरह से मदद कर पा रही हूं.”
पल्लवी ने दावा किया कि कांग्रेस पदाधिकारियों की अनदेखी हो रही है, जो 20-25 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे थे, उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “मैंने कभी टिकट की दावेदारी नहीं की. लेकिन मुझे टिकट के सलेक्शन के तरीका नहीं समझ में आया. पार्टी के पदाधिकारियों खासकर महिलाओं की अनदेखी हो रही है.”
पल्लवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “जैसा कांग्रेस पार्टी में नारा दिया जा रहा है, उतना महत्व महिलाओं को नहीं दिया जा रहा है. आप उत्तर प्रदेश की महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की बात करते हो, लेकिन पहले अपने घर की, अपने पार्टी के महिलाओं को तो वह सब मुहैया कराओ, जिसकी आप दूसरों को मुहैया कराने की बात करते हो. सब के अपने विचार हैं जो जहां जाना चाहता, वहां जाएगा.”
यूपी चुनाव: मुलायम के साढू प्रमोद, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल समेत कई नेता बीजेपी में शामिल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT