माफिया सरकार न चलाएं, इसलिए BJP है UP की जरूरत: CM योगी
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार, 21 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विपक्ष को जमकर निशाने पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार, 21 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.
सीएम योगी ने कहा, “जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क और चौराहों पर लगे हुए हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकार में मुख्यमंत्री अपना मकान बनाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास दिया है.
एसपी-बीएसपी को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“सपा, बसपा सरकार में चीने मिलें बंद रहती थीं, सालों तक का गन्ना भुगतान बकाया रहता था, लेकिन हमारी सरकार में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया गया है. यही नहीं सपा, बसपा सरकार में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने किया है.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा, “प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थी. हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास को ध्येय मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है. विकास सभी का लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं.”
सीएम योगी ने एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने पर जोर देते हुए कहा,
“हिस्ट्रीशीटर थाना न चलाएं, माफिया सरकार न चलाएं, दंगाई दंगा न करें, सरकारी भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे, बहन-बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके इसीलिए भाजपा आज प्रदेश की आवश्यकता है.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
ADVERTISEMENT
बता दें कि 21 जनवरी को सीएम योगी ने बीजेपी का चुनावी गीत भी जारी किया.
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/VkvEP4ntuX— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
स्वतंत्र देव सिंह ने भी विपक्ष पर बोला हमला
चुनावी गीत जारी होने के मौके पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने मोदी-योगी सरकार की ‘उपलब्धियों’ को गिनाया. उन्होंने कहा, “राज्य के अंदर बहन-बेटियों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय देने का अगर किसी ने काम किया है तो मोदी-योगी सरकार ने, किसी ने गरीबों के लिए काम किया, उन्हें आवास दिया, मुफ्त बिजली दी तो ये काम भी मोदी और योगी सरकार ने किया.”
उन्होंने कहा, “राज्य के अंदर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैला हुआ था लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश से माफिया राज को पूरी तरह से समाप्त कर दिया.”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “आज प्रदेश में बहन-बेटियां रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं. कहीं भी आ जा सकती हैं, कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है. ये माहौल ये सुरक्षा योगी सरकार ने प्रदेश को दिया है.”
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी नियुक्ति में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है, नहीं तो पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी.
UP चुनाव: CM योगी बोले- ‘उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के साथ बैकफुट पर आ गई एसपी’
ADVERTISEMENT