UP इलेक्शन: CM योगी बोले- ‘अब ये चुनाव 90-10 की तरफ जा रहा है’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 फरवरी को शामली के थाना भवन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 फरवरी को शामली के थाना भवन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा, ”(प्रदेश में) 100 फीसदी लोगों ने (कोरोना वैक्सीन की) पहली डोज ले ली है और 72 फीसदी लोगों ने दूसरी डोज भी ले ली है. ये जो डबल डोज… चुनाव तक आते-आते यह पहुंचेगा… मैंने पिछले आंकड़े को देखकर कहा था कि चुनाव 80-20 का होगा, अब मैं कहता हूं कि ये 90-10 की तरफ जा रहा है.”
अब ये चुनाव 90-10 की तरफ जा रहा है… pic.twitter.com/tUoCl1dBhT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2022
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के मुखिया कहते हैं कि उनका खून गर्म है. मैंने कहा कि ये खून तो 5 साल पहले ही प्रदेश की जनता शांत कर चुकी है. अगर सचमुच खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर का दंगा भी नहीं होता.”
इसके आगे सीएम योगी ने कहा, ”जब सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार होता है. आपको दमदार सरकार चाहिए या दुमदार सरकार चाहिए? दंगाइयों के सामने झुकने वाले लोग दुमदार थे. दुम दबाकर चुपचाप छिप गए थे. याद करिए जब मुजफ्फरनगर का दंगा हो रहा था, कैराना से पलायन हो रहा था, ये लोग लखनऊ से दंगा करवा रहे थे और दिल्ली वाला लड़का तमाशा देख रहा था.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी ने कहा,
-
”याद करना ये दो लड़कों वाली जोड़ी तो डार्क जोन वाली जोड़ी है. इनके समय में हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया था. ये सूखी जोड़ी है.”
ADVERTISEMENT
”5 साल पहले थाना भवन हो, शामली हो, मुजफ्फरनगर हो, कैराना हो, कांदला हो, क्या स्थितियां थी यहां की? गंभीर सुरक्षा का संकट था, कानून व्यवस्था बदहाल थी. न बेटी सुरक्षित थी, न अन्नदाता, न किसान सुरक्षित था. नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता था. अराजकता चरम पर थी.”
हमने अब बुल्डोजर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ दिया है: CM योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT