UP चुनाव: 6 फेज की वोटिंग के बाद क्या है बीजेपी की स्थिति? CM योगी ने किया ये दावा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण के प्रचार-प्रसार के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार, 4 मार्च को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, “6 चरणों में बीजेपी का स्कोर पौने तीन सौ क्रॉस कर चुका है, 10 मार्च के चुनाव परिणाम के बाद केवल बीजेपी ही दिखाई देगी. एसपी-बीएसपी के बहुत सारे नेताओं ने अभी से ही विदेश भागने की बुकिंग शुरू कर दी है.”

सीएम योगी ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद जो पेशेवर माफिया अपने बिलों से बाहर निकलकर अव्यवस्था फैलाने के लिए आए थे. अब उनको एहसास हो गया है कि उनकी दाल गलने वाली नहीं है. और अब उन लोगों ने अभी से भागने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.”

उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी की सरकार में चेहरा देखकर बिजली मिलती थी, मुहर्रम और ईद में बिजली आती थी, जबकि होली और दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा,

“अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो पूरी वैक्सीन बाजार में बिक जाती. किसी भी जरूरतमंद और गरीब को नहीं मिलती…कोरोना काल में आपको फ्री में राशन मिला है या नहीं? अगर एसपी-बीएसपी की सरकार होती तो गरीबों को यह राशन भी नहीं मिल पाता. तमाम खाद्यान्न घोटाला इन्हीं के समय में होता था.”

योगी आदित्‍यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली की चारों सीटों पर भाजपा की जीत होनी चाहिए क्योंकि दमदार सरकार होगी तो विकास भी और बुल्डोजर भी समान रूप से चलेगा.

उन्होंने कहा, “मऊ के अंदर यादवों की हत्या करने वाला, दंगा करवा करके यादवों को, हरिजनों को, खटीकों को, राजभरों को, व्यापारियों के घरों में आग लगाने वाला माफिया, सत्ता के संरक्षण में किस प्रकार से मऊ के अंदर दंगा फसाद करता था. उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह से उसके सामने भयभीत और नतमस्तक थी. आज वही माफिया खुली जीप में तमंचा लहराकर, नहीं बल्कि व्हील चेयर पर कीड़े की तरह रेंगता हुआ दिखाई पड़ता है.”

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: छठे चरण के मतदान के बाद किसकी बनती दिख रही सरकार? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT