UP चुनाव: BJP के बाद अब मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगों पर SP को घेरा, मुस्लिमों पर कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने 5 फरवरी को सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मायावती ने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. कांशीराम की मौत के बाद कांग्रेस ने एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया था.”

उन्होंने कांग्रेस पर जातिवादी पार्टी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तो उसे दलित, पिछड़ों का ध्यान नहीं रहता है.

बीएसपी चीफ ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर निशाने साधते हुए कहा, “एसपी सरकार में दंगा कराने वालों ने राज किया. मुजफ्फरनगर दंगा इसका उदाहरण है. जब दंगे हुए तब जाटों और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया. एसपी ने जाट-मुस्लिम भाईचारे को बर्बाद किया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती ने कहा कि एसपी ने केवल एक विशेष क्षेत्र और विशेष वर्ग के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने बीएसपी का साथ दिया.

मायावती ने पूछा कि एसपी ने आज मुसलमानों को कितने टिकट दिए? उन्होंने कहा, “जब चुनाव की घोषणा हुई, तो एसपी के मुखिया को लगा कि मुसलमान मेरी जेब में है, टिकट दूं या नहीं दूं, कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं बता देना चाहती हूं कि मुस्लिम समाज उनकी जेब में नहीं है.”

बीएसपी चीफ ने कहा,

ADVERTISEMENT

“सहारनपुर का एक बड़ा मुस्लिम नेता ( इमरान मसूद) कांग्रेस छोड़ कर एसपी में गया तो उसको लगा कि टिकट मिल जाएगा, बेचारा, ये तो नया-नया गया था..जो पांच साल से इंतजार कर रहे हैं उनको नहीं मिला, तो इनको क्या मिलेगा.”

मायावती, बीएसपी, सुप्रीमो

मायावती ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सहारनपुर में भाजपा ने दलितों का उत्पीड़न किया, शब्बीरपुर कांड इसका उदाहरण है.

ADVERTISEMENT

मायावती ने खुद की पार्टी को जीताने की अपील करते हुए लोगों से कहा, “सभी विरोधी पार्टियों के साम दाम दंड भेद से दूर रहना है. एसपी और बीजेपी को वोट नहीं देना है. हमारी सरकार बनी तो कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने देंगे, जैसा बीजेपी में हो रहा है. अराजक तत्वों को जेल भेजा जाएगा.”

मायावती ने लोगों को ओपिनियन पोल के नतीजों से भ्रमित नहीं होने की सलाह देते हुए कहा, “2007 में मीडिया के ओपिनियन पोल में बीएसपी तीसरे नंबर पर थी, लेकिन हमारी सरकार बनी.”

मायावती ने कहा कि 2007 की तरह मैं अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लड़ रही हूं.

जनता के बीच उतर बोलीं मायावती- ‘फर्जी सर्वे वालों को बता दें, 2007 जैसे रहेंगे परिणाम’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT