यूपी चुनाव: मायावती बोलीं- ‘भाजपा सरकार में मुस्लिमों में दहशत पैदा की जा रही’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार, 7 फरवरी को बरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से बरेली मंडल के सभी बीएसपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.

मायावती ने बीजेपी सरकार पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “बीएसपी सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ताकि वर्तमान में बीजेपी के चल रहे जातिवादी, संकीर्ण, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके.”

बीएसपी चीफ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा की सरकार में दलित, महिला, मुस्लिम के साथ ही हर समाज के लोगों पर जुल्म हुआ है. इस सरकार में धर्म के नाम पर लोगों पर अत्याचार किया गया है. प्रदेश में अपराध भी काफी बढ़ गए हैं.”

मायावती ने कहा, “भाजपा सरकार में मुस्लिमों में दहशत पैदा की जा रही है. हर मामले में हर स्तर पर मुस्लिमों से सौतेला रवैया अपनाया गया है. इनके खिलाफ छोटे-छोटे मामलों में बड़ी-बड़ी धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “आजादी के बाद से केंद्र और यूपी सहित देश के अधिकांश राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी की ही अकेले सरकारें रही हैं. लेकिन उनकी गलत नीतियों और कार्य प्रणाली के कारण वह केंद्र के साथ-साथ यूपी के सत्ता से भी बाहर हो चुकी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी चीफ ने कहा, “कांग्रेस पार्टी जबरदस्त जातिवादी होने के कारण शुरू से ही हर मामले में खासकर दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा विरोधी रही है और अभी भी है.”

उन्होंने कहा, “केंद्र में रही कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया.”

मायावती ने समाजावदी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “एसपी सरकार में अधिकांश गुंडों, माफियाओं, अराजक तत्वों और लूट-खसोट करने वालों का ही राज रहा है.” उन्होंने एसपी पर दलितों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: BJP के बाद अब मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगों पर SP को घेरा, मुस्लिमों पर कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT