हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे: स्वतंत्र देव
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज होता जा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की यूपी इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं…इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे.”
हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है…इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 17, 2022
स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान को एसपी चीफ अखिलेश यादव के ‘अन्न संकल्प’ वाले बयान पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि 17 जनवरी को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “हम ‘अन्न संकल्प’ लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएंगे-हटाएंगे. ‘लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए हम यूपी के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें!”
हम ‘अन्न संकल्प’ लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएँगे-हटाएँगे
‘लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए हम उप्र के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें! #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8JNbSmGB5q
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2022
वहीं 17 जनवरी को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा था, “एसपी के मैनिफेस्टो में बहुत सी चीजें आएंगी, लेकिन आज जब अन्न संकल्प लिया है तो मेनिफेस्टो में इस बात को शामिल करेंगे कि सभी फसलों पर MSP प्रदान की जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिनों में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए फार्मर रिवॉल्विंग फंड बनाने का काम करेंगे, जिससे किसानों का भुगतान न रुके.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अन्न संकल्प लेकर अखिलेश ने किए ये बड़े वादे, बोले- किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे
ADVERTISEMENT