ईरानी बोलीं- ‘अखिलेश ममता से समर्थन मांग रहे, जिन्होंने यूपी के लोगों का किया था अपमान’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उनसे सवाल किया कि क्यों समाजवादी पार्टी (एसपी) के चीफ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समर्थन मांग रहे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों का ‘अपमान’ किया था.

गौतमबुद्ध नगर के जेवर में एक चुनाव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बनर्जी से यादव का संपर्क साधना इस बात का संकेत है कि उन्हें ‘अपने बलबूते जनसमर्थन नहीं मिल रहा है.’?

बनर्जी सोमवार को लखनऊ पहुंचीं, जहां उनके द्वारा मंगलवार को एसपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की संभावना है. बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराया था.

ईरानी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के लिए स्थिति ऐसी हो गई है कि उसे लोगों को इकट्ठा करना पड़ रहा है जो उत्तर प्रदेश के लोगों से एसपी को वोट मांगने के लिए कहें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने दावा किया कि यादव उत्तर प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और खान-पान का बनर्जी द्वारा अपमान किए जाने के बाद भी उनसे समर्थन मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अखिलेश जी से पूछना चाहती हूं कि अब क्या हो गया कि आप उन लोगों का समर्थन चाहते हैं जिन्होंने इस राज्य के गौरवशाली अतीत को भूला दिया था और राज्य के बाशिंदों का खुलेआम अपमान किया था. आपकी क्या बाध्यता है?’’

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अखिलेश जी निश्चित ही संकेत दे रहे हैं कि उन्हें अपने दम पर जनसमर्थन नहीं मिल रहा है.’’

केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी नेता पर चुनाव प्रचार के दौरान असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी सरकार ने गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया, इसलिए वह उनसे सभ्य आचरण की आशा नहीं करती हैं.

ईरानी जेवर के बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं जो एक बार फिर विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव मैदान में हैं.

ADVERTISEMENT

लोकसभा में अमेठी से सांसद ने कहा कि यह उनकी अच्छी किस्मत थी कि वह उत्तर प्रदेश से संसद के लिए निर्वाचित हुईं जो न केवल संस्कार, संस्कृति से परिभाषित भूमि के रूप में बल्कि भारतीय राजनीति में विकास को पुनर्परिभाषित करने वाले भूखंड के रूप में जाना जाता है.

सिंह का हवाला देते हुए ईरानी ने कहा कि भाजपा ने पांच सालों में इतना हासिल किया है जो 70 सालों में नहीं हासिल नहीं किया जा सका.

उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से जेवर में बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा और आधुनिक उपकरण विनिर्माण के लिए मेडिकल पार्क एसेम्बली क्षेत्र में बनना आसान नहीं था.”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को मतदान है.

UP चुनाव: लखनऊ पहुंचीं ममता, अखिलेश बोले- ‘बंगाल में मिलकर हराया था, अब UP में हराएंगे’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT